रास्ते में हो गया kidnap

मोथरोवाला, केदारपुर निवासी विनोद मेंदोला ने क्लेमेंटाउन थाने में भांजे के किडनैप होने का केस दर्ज कराया है। शुभम देवरानी चारखंभा रोड, सुभाषनगर एरिया स्थित पीजी(पेंइग गेस्टहाउस) में रहता है। पुलिस के मुताबिक, वह 21 नवंबर को मामा विनोद के साले की शादी में बंजारावाला गया था। मामा ने उसे देर रात बाइपास पुलिस चौकी के पास छोड़ दिया था। अगले दिन जब वह अपने कमरे पर नहीं पहुंचा तो दोस्तों ने मामा को फोन कर इस बाबत जानकारी दी। जहां पता लगा कि वह तो रात के समय ही सुभाषनगर के लिए निकल गया था।

फ्रेंड्स के मोबाइल पर आया फिरौती का फोन

शुभम के अचानक लापता हो जाने से सभी परेशान थे कि इसी बीच शुभम के दोस्त के मोबाइल पर उसी के नंबर से किडनैपर्स ने फोन करके पांच लाख की फिरौती मांग डाली, जिसके बाद शुभम के मामा ने क्लेमेंटाउन थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। उधर, पुलिस को जांच में पता चला है कि शुभम के पिता कोटद्वार में ठेकेदारी करते थे और उनकी हाल ही में मृत्यु हो गई थी। उनके बीमे की बड़ी रकम फैमली को मिली है। आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि किडनैपर्स को यह बात मालूम हो और उन्होंने इसी इरादे से शुभम का किडनैप किया।

सर्विलांस पर है दारोमदार

पुलिस के लिए इस सनसनीखेज मामले में फोन कॉल करने वाले संदिग्ध किडनैपर्स का नंबर अहम है। शुभम के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन ट्रेस करनी शुरू कर दी गई है। एसओ क्लेमेंटाउन रविंद्र शाह के मुताबिक इस मामले में पुलिस टीमों को बिजनौर व सहारनपुर के लिए रवाना किया गया है। यहां भी शुभम के दोस्तों व परिचितों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही उन नंबर्स की भी पड़ताल की जा रही है, जिसके जरिए फोन कर फिरौती की रकम मांगी गई है।