30 फीसद लोगों ने ही जमा किए आधार कार्ड

DEHRADUN: समाज कल्याण निदेशालय ने पेंशन को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए फ्0 जून की बाध्यता को समाप्त करते हुए वृद्धावस्था पेंशन की अवधि तीन माह और बढ़ा दी है। इसके अलावा क्8 हजार म्7ख् विधवा पेंशनरों को भी तीन माह की अतिरिक्त छूट दी गई है।

रुकेगी पेंशन

समाज कल्याण निदेशालय की ओर से पेंशन प्रणाली को और पारदर्शी बनाने के लिए आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। जिसके चलते निदेशालय ने सभी पेंशनधारकों को फ्0 जून तक आधार कार्ड लिंक करने के निर्देश दिए थे। साथ ही कहा था कि इस अवधि तक नई व्यवस्था न अपनाने वालों की पेंशन रोक दी जाएगी। जिले में भ्म् हजार वृद्धावस्था, क्8 हजार म्7ख् विधवा व क्क् हजार दिव्यांग पेंशन धारक है। लेकिन, तय समय बीतने पर भी करीब फ्0 फीसद लोगों ने ही आधार कार्ड जमा किए हैं। ऐसे में आधार कार्ड न देने वाले लोगों की अप्रैल, मई व जून की पेंशन रोक दी गई थी।

निदेशालय के निर्देश पर वृद्धावस्था व विधवा पेंशनधारकों को आधार कार्ड जमा करने के लिए छूट दी गई है। अप्रैल, मई व जून की पेंशन भेजी जा रही है।

अनुराग शंखधर, जिला समाज कल्याण अधिकारी