- टीम लेकर जल भराव वाले इलाकों में पहुंचे नगर आयुक्त मनुज गोयल
- जल भराव की समस्या से जूझ रहे शहर के कई इलाके, समाधान के प्रयास नाकाफी

देहरादून (ब्यूरो): इसके बावजूद नालियों की सफाई पूरी नहीं की गई। नालियों की सफाई के नाम पर महज औपचारिकता निभाई गई। आलम यह है कि नालियों की दोबारा-दोबारा की जा रही सफाई में भी पहले ज्यादा मलबा आ रहा है। नालियों की सफाई का बीच-बीच का पार्ट छोड़ दिया गया। डीएम सोनिका ने भी इस पर गहरी नाराजगी जता कर नालियों की पूरी सफाई के निर्देश दिए थे।

अधिकारियों को लगाई फटकार
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की खबर के बाद नगर निगम हरकत में आया। एक्शन में आए नगर आयुक्त मनुज गोयल सैटरडे को टीम के साथ जलभराव वाले क्षेत्रों के दौरे को पहुंचे। इस दौरान हकीकत देख वह भी दंग रह गए। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभावित क्षेत्रों से जल निकास के प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में तैनात टीमों को इक्विप्मेंट के साथ जल निकासी के त्वरित प्रयास करने के निर्देश दिए।

कई इलाकों का किया इंस्पेक्शन
सैटरडे को नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बुद्धा चौक, कनक चौक, सर्वे चौक, ईसी रोड और सुभाष रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने जलभराव के लिए किए गए इंतजामों पर गहरी नाराजगी जताई। कहा कि व्यवस्थाओं को और चाक-चौबंद किया जाएगा। कहा कि लगातार शहर में जल-भराव वाले इलाकों पर नजर बनाए हुए है। साथ ही समस्या के समाधान के प्रयासों में भी जुटे हुए हैं। निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर निगम के साथ ही पीडब्ल्यूडी, स्मार्ट सिटी, सिचाई विभाग और एडीबी के एक्सईएन मौजूद रहे।

कैपेसिटी से ज्यादा पानी की निकासी
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने देखा कि बु़द्धा चौक में स्मार्ट सिटी द्वारा जो नालियां बनायी गयी है उन्हे दर्शन लाल चौक की तरफ जाने वाली नालियों में जोड़ा गया है, जिससे उसमें क्षमता से अधिक पानी की निकासी हो रही है, जल भराव का कारण बन रहा है। नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि क्षेत्र का आधा पानी सुभाष रोड (सीएमआई) की तरफ मोड़ जाए, जिससे पानी का लोड कम हो सके।

कनक चौक नाली की सफाई पर बिफरे
एस्लेहॉल में कनक चौक के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही निर्देशि दिए कि कनक चौक को क्रास करने वाले नालों की शीघ्र सफाई करवाकर उन्हें अवगत कराया जाए। सर्वे चौक के निरीक्षण के दौरान सर्वे चौक में आधी-अधूरी बनी नालियों के निर्माण कार्य पर नगर आयुक्त ने निर्देशित किया। उन्होंने शीघ्र ही नालियों का निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नालियों के प्रवह को पूर्व की भांति आराघर की नालियों की तरफ मोडऩे के निर्देश दिए।

सर्वे चौक का पानी किया जाए डायवर्ट
ईसी रोड के निरीक्षण के दौरान भी नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि इस पानी को रायुपर और दर्शन लाल चौक की तरफ बराबर मात्रा में डायवर्ट किया जाए, इससे दर्शन लाल चौक व प्रिंस चौक में पानी का बहाव कम होगा और जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दर्शन लाल चौक की नालियों का आकार बढ़ाने का प्रयास किया जाए।
DEHRADUN@inextco.in