देहरादून (ब्यूरो) वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन रविवार को अवकाश के बावजूद नगर निगम में काउंटर खोले गए। निगम में दिनभर में 50 लाख रुपये से अधिक भवन कर जमा हुआ। वहीं, पूरे वित्तीय वर्ष में अब तक 57 करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्त हो चुका है। जो कि, बीते वित्तीय वर्ष से पांच करोड़ अधिक है। अब 31 मार्च तक कर जमा न कराने वाले बकायेदारों से 12 प्रतिशत ब्याज के साथ बकाया वसूल किया जाएगा।

डिफॉल्टर्स पर होगी कार्रवाई
नगर निगम की डिफॉल्टर्स की सूची में प्रमुख नामों में श्री गुरु राम राय इंस्टीट््यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज अस्पताल, महाराणा प्रताप स्पोट््र्स कॉलेज, उत्तराखंड एनवायरमेंट प्रोटेक्शन एंड पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड, रेजीडेंट अपार्टमेंट सहस्रधारा सब स्टेशन, रैमटेक सॉफ्टवेयर सॉल्युशन, आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, रीगल इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कौलागढ़ विद्युत सब स्टेशन शामिल हैं।

सामान्य करदाताओं को रिबेट
नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही नगर निगम भवन कर जमा करने के लिए शहरवासियों को प्रेरित कर रहा है। इसके लिए अब भवन पर 20 प्रतिशत के साथ पांच प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। ताकि, करदाता वित्तीय वर्ष की समाप्ति का इंतजार न करते हुए शुरुआत में ही भुगतान करें।

dehradun@inext.co.in