देहरादून (ब्यूरो) नगर निगम की मानें तो ये पहला मौका है, जब नगर निगम ने वित्तीय वर्ष के 11 माह में ही 45 करोड़ रुपये से अधिक का रेवेन्यू कलेक्ट किया है। इसके साथ ही मार्च यानि आखिरी माह में वार्षिक राजस्व 60 करोड़ से अधिक प्राप्त होने की भी नगर निगम उम्मीद कर रहा है। अब निगम ऐसे डिफॉल्टरों को ढूंढ रहा है। जिनको लाख कोशिशों और नोटिस भेजने के बाद उनकी ओर से टैक्स पे नहीं किया जा रहा है। इन पर अभियान चलाने की भी तैयारी की जा रही है।

तेज हुए प्रयास
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 का आज से आखिरी माह शुरू हो रहा है। हालांकि, फरवरी की शुरुआत से ही नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स वसूली के प्रयास तेज किए गए थे। इसको लेकर लगातार बकायेदारों को रिमाइंडर भेजे जा रहे हैं। डिफॉल्टरों की लिस्ट तैयार की जा रही है। टैक्स सुपरीडेंटेंड धर्मेश पैन्यूली के मुताबिक थर्सडे को कुल 60 लाख रुपये राजस्व प्राप्त हुआ। इस दौरान नगर निगम में खासी भीड़ मची रही। इसमें देहराखास क्षेत्र में आयोजित कैंप के 8 लाख रुपये भी शामिल हैं।

गत वर्ष मार्च में 15 करोड़ वसूली
बताया गया है कि नगर निगम ने गत वर्ष मार्च में कुल 15 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया था। इस प्रकार से पूरे साल में करीब 55 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में रेवेन्यू प्राप्त किया था। ऐसे में इस बार 5 करोड़ ज्यादा यानि 60 करोड़ से अधिक का टारगेट रखा गया है। निगम को उम्मीद है कि ये लक्ष्य मार्च आखिर तक पूरा हो जाएगा।

मंगाई कैश काउंङ्क्षटग मशीन
नगर निगम में थर्सडे को हाउस टैक्स जमा कराने उमड़ी भीड़ के चलते चकशाह नगर स्थित ब्रांच ऑफिस से एक और कैश काउंङ्क्षटग मशीन मंगानी पड़ी। निगम में अब दो मशीनों से कैश काउंटिंग के लिए मदद ली जा रही है। मंडे से भी नगर निगम में एडिशनल काउंटर भी लगा दिए जाएंगे।

निगम के ये बड़े बकायेदार
-आईटी पार्क सब स्टेशन
-रेमटेक सॉल्यूशन
-एमएम प्रोफेशनल सर्विसेस
-नॉयस सॉल्यूशन
-स्पाइस डिजिटल लि।
-बॉब सॉफ्टेक
-रिगल इंफॉर्मेशन
-रेजिडेंस हाउसेस कौलागढ़
-सेवायोजन कार्यालय
-मार्कवन टेक्नोफॉर्म

15 करोड़ ऑनलाइन जमा
अब टैक्स जमा करने के लिए लोग ऑनलाइन को बढ़ावा दे रहे हैं। इस बार निगम में करीब 15 करोड़ रुपए ऑनलाइन टैक्स जमा हुआ। दूसरे शहरों व विदेश में नौकरी कर रहे लोग भी अपना ऑनलाइन टैक्स जमा कर रहे हैं।

dehradun@inext.co.in