देहरादून (ब्यूरो) एसएसपी अजय ङ्क्षसह ने बताया कि सोमवार सुबह शंभू निवासी ङ्क्षसघल मंडी (मूल निवासी बकुला थाना पडोना, जिला कुशीनगर, उप्र) का शव उसके कमरे से कुछ दूरी पर रेलवे लाइन के किनारे पर पड़ा मिला था। शंभू की हत्या गला काटकर की गई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी निर्मला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी ने बताया कि मुखबिरों से पता लगा कि रेलवे लाइन पर रात में नशेड़ी घूमते हैं। इस पर आसपास के रास्तों से घटनास्थल की ओर गए नशेडिय़ों की पहचान की गई। जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को मनोज कुमार निवासी रेस्ट कैंप, मद्रासी कालोनी और पंकज उर्फ ङ्क्षपकी निवासी रेस्ट कैंप मूल निवासी तारालाई जिला दरभंगा, बिहार को वर्कशॉप वाली गली से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित पंकज के कब्जे से हत्या में प्रयोग किया गया पेपर कटर भी बरामद हुआ है।

नशे के आदी हैैं दोनों आरोपी
एसएसपी अजय ङ्क्षसह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों नशे के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए रेलवे लाइन किनारे नशा करने के लिए आने-जाने लोगों पर नजर रखते हैं। उनके ज्यादा नशे में होने पर मौका देखकर उनका सामान उड़ा देते हैं। रविवार शाम को वह नशा करके रेलवे लाइन के पास घूम रहे थे, तभी रेलवे इंजन के पास शंभू अंधेरे में अकेला बैठा दिखाई दिया। दोनों ने उसका पर्स चोरी करने की योजना बनाई और उसके पास पहुंचे। शंभू वहां शराब पी रहा था। दोनों ने शंभू से बीड़ी मांगी तो उसने बीड़ी देने से इंकार कर दिया और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद तीनों में हाथापाई हो गई। शंभू ने दोनों को थप्पड़ मारे, जिस पर दोनों गुस्से में आ गए उन्होंने शंभू को पकड़ लिया। मनोज ने पेपर कटर से शंभू के गले पर तीन वार किए और फरार हो गए।

पहले भी जा चुके जेल
पूछताछ में आरोपितों ने यह भी बताया कि अमूमन वह लोगों को डराने के लिए अपने पास पेपर कटर रखते थे। इससे पहले भी दोनों आरोपित चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। मनोज कुमार के विरुद्ध शहर कोतवाली में चोरी व शराब तस्करी के दो मुकदमे, जबकि पंकज के विरुद्ध जीआरपी थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से मृतक का आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है।