देहरादून (ब्यूरो): यदि आप भी उत्तराखंड के डेस्टीनेशन में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलीब्रेट करना चाहते हैं, तो जल्द ही होटल बुक करवाएं। खास बात यह है कि इस बार गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने रूम बुक करने के बजाय पैकेजेज बनाए हैं, जो प्रति व्यक्ति 6000 से लेकर 7500 रुपये तक है। ये पैकेज तीन दिन का है। इससे जहां जीएमवीएन की आमद बढ़ेगी वहीं टूरिस्ट को भी काफी सहूलियत मिलेगी।

मसूरी पहली पसंद
नए साल को जोरदार अंदाज में मनाने के लिए टूरिस्ट्स की पहली पसंद मसूरी ही रहता है। ऐसे में यहां न्यू ईयर ईव से चार-पांच दिन पहले से बड़ी संख्या में टूरिस्ट््सउमडऩे लगते हैं। इसी का नतीजा है कि मसूरी के करीब 400 होटल, गेस्ट हाउस में 80 से लेकर 90 परसेंट तक बुकिंग हो चुकी है। छोटे एवं मध्यम होटल के साथ ही सरकारी टूरिस्ट लॉज की बुकिंग भी इन दिनों पीक पर चल रही है। जीएमवीएन के मसूरी में गेस्ट हाउस की बुकिंग पूरी हो गई है। जो होटल और गेस्ट हाउस बचे हुए हैं वहां टूरिस्ट््स बुकिंग के लिए लगातार ऑनलाइन बुक कराने के लिए जुटे हुए हैं।

80 परसेंट से अधिक होटल बुक
राज्य के साथ ही बाहरी टूरिस्ट्स ने भी नए साल के जश्न को खास बनाने के मसूरी का रुख कर रहे हैं। पहाड़ों की रानी मसूरी में होटल और गेस्ट हाउसों में भी मारामारी शुरू हो गई है। टूरिस्ट््स में इस बार गजब का उत्साह देखने में आ रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि क्रिसमस को पांच दिन और न्यू इयर को दस दिन बाकी हैं, लेकिन अभी से यहां 80 परसेंट से अधिक होटल बुक हो गए हैं। जीएमवीएन के होटल और गेस्ट हाउस पूरे पैक हैं।

इन टूरिस्ट्स प्लेस में बुकिंग को मारामारी
- मसूरी
- धनोल्टी
- नागटिब्बा
- हर्षिल
- चीला
- कौडियाला
- औली
- खिर्सू
- लौंसडौन
- जोशीमठ
- ग्वालदम

बर्फबारी का लुत्फ उठाने को टूरिस्ट बेताब
तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। न्यू इयर तक बर्फबारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में पहाड़ों पर बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए दूसरे राज्यों के साथ ही विदेशों से भी टूरिस्ट्स बड़ी संख्या में होटल बुक कराने की जुगत में लगे हुए हैं। मसूरी के बाद औली टूरिस्ट्स का पसंदीदा डेस्टिीनेशन है। यहां भी जीएमवीएन के गेस्ट हाउस की बुकिंग पूरी हो गई है। निजी होटलों में भी बुकिंग के लिए लोग ऑनलाइन के साथ ही ऑफ लाइन भी जुगाड़ लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कई टूरिस्ट आस-पास के गांवों की शरण भी लेने लगे हैं।

जीएमवीएन ने बनाए पैकेजेज
इस बार जीएमवीएन ने होटल और गेस्ट हाउस में रूम बुक में देने के बजाय न्यू इयर और क्रिसमस के लिए कुछ गेस्ट हाउसों में पैकेजेज बनाए हैं। ये पैकेज 3 दिन का है, जिसमें रहने खाने से लेकर गतिविधि शामिल है। अलग-अलग गेस्ट हाउस के अलग-अलग प्राइजेज रखे गए हैं। ये पैकेजेज 6000 से लेकर 7500 प्रति व्यक्ति है।

कल्चरल प्रोग्राम, जंगल सफारी, राफ्टिंग का उठा सकेंगे लुत्फ
जीएमवीएन पैकेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही भरपूर रोमांच भी है। टूरिस्ट्स कल्चरल प्रोग्राम के साथ ही बोनफायर, जंगल सफारी और राफ्टिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा खाने में गढ़वाली लजीज व्यंजनों की मुराद भी पूरी कर सकेंगे।

जीएमवीएन के इन गेस्ट हाउस में पैकेज फैसिलिटी
-मसूरी टेरिस
-गंगा रिसोर्ट
-चीला रिसोर्ट
-कौडियाला
-लैंसडौन-टिव एंड टॉप
-आसन बैराज
-चकराता

इन सुविधाओं को भी उठा सकेंगे लुत्फ
- टै्रकिंग
- रिवर राफ्टिंग
- जंगल सफारी
- पहाड़ी व्यंजन
- कल्चरल प्रोग्राम
- सॉन्ग-डांस
- आयुर्वेद व योगा सेंटर ऋषिकेश
- बुफे डिनर
- गंगा आरती
- होम स्टे पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी

3 डेज कपल्स और एडल्ट्स पैकेजेज
7500
में मसूरी में ब्रेकफास्ट, विजिट जॉर्ज एवरेस्ट पार्क, एक्सप्लोर लोकल शॉपिंग एक्सपीरिएंस माल रोड, डिनर।
7000
में कौडियाला में ब्रेकफास्ट, रीवर राफ्टिंग फूलचट््टी 10-12 किमी। और लंच।
6500
गंगा रिजॉर्ट ऋषिकेश में ब्रेकफास्ट, जंगल सफारी, लंच।

इनकम में होगा इजाफा
जीएमवीएन के जीएम टूरिज्म दयानंद सरस्वती ने बताया कि इस बार निगम ने होटल और गेस्ट हाउस को रूम्स रेंट पर देने के साथ ही पैकेजेज भी बनाए हैं। हालांकि यह कुछ ही गेस्ट हाउसों में शुरू किया गया है। स्पेशल सेलेब्रेशन पर अन्य होटल और गेस्ट हाउसों में भी पैकेज के लिए कॉल सेंटर और बेवसाइट के जरिए बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। इससे जहां जीएमवीएन की आय में इजाफा होगा वहीं टूरिस्ट्स को भी बहुत कम पैसे में दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी। यही पैकेज निजी पैकेज में 30 से 40 हजार खर्च करने में भी नहीं मिल पाएगा।

न्यू ईयर और क्रिसमस के लिए होटल और गेस्ट हाउस को लाइटिंग आदि से बेहतर ढंग से सजाया गया है। कई फैसिलिटीज के साथ पैकेज बनाए गए हैं। टूरिस्ट्स में उत्साह इस कदर है कि अधिकांश होटल और गेस्ट हाउसों की बुकिंग पूरी हो गई है।
विनोद गिरी गोस्वामी, एमडी, जीएमवीएन
DEHRADUN@inext.coin