आठ बजे शुरू हुई counting

सुबह छह बजे से ही रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल में बनाए गए मतगणना स्थल पर भीड़ जमा होने लगी थी। पुलिस की जबर्दस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच ठीक आठ बजे से काउंटिंग शुरू हुई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग शुरू हुई। पोस्टल बैलेट की गिनती में सूर्यकांत धस्माना आगे रहे। इसके बाद क्रमवार वार्ड की काउंटिंग शुरू हुई।

 

चमोली ने जारी रखी बढ़त

काउंटिंग के पहले चरण से ही बीजेपी के मेयर प्रत्याशी विनोद चमोली ने बढ़त बनाए रखी। मेयर पद के लिए 15 राउंड में काउंटिंग पूरी हुई। विनोद चमोली ने लास्ट राउंड तक एकतरफा बढ़त बनाए रखी। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना और बसपा की मैडम रजनी रावत के बीच दूसरे और तीसरे स्थान के लिए कांटे की टक्कर रही। लास्ट राउंड में सूर्यकांत धस्माना 57, 618 वोट के साथ दूसरे स्थान पर जबकि मैडम रजनी रावत 46,689 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। विनोद चमोली को कुल 80, 530 वोट मिले।

सुरक्षा रही चाक चौबंद

किसी भी बवाल से निपटने के लिए मतगणना स्थल के चारों तरफ जबर्दस्त किले बंदी की गई थी। एसएसपी केवल खुराना खुद मौके पर मौजूद रहकर पल-पल की जानकारी ले रहे थे। डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट बीवीआरसी पुरुषोत्तम भी दिन भर मौके पर मौजूद रहे। रेसकोर्स के चारों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा था। पुलिस का घुड़सवार दस्ता भी निगेहबानी में लगा रहा। मतगणना कार्य शांतिपूर्वक संपन्न होने पर डीएम और एसएसपी ने राहत की सांस ली।

नदारद रहे दिग्गज नेता

आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस और बीजेपी के तमाम दिग्गज मतगणना स्थल पर नजर नहीं आए। बीजेपी से सिर्फ हरबंस कपूर जबकि कांग्रेस से विधायक राजकुमार ही मतगणना स्थल पर नजर आए। सबसे पहले ठीक आठ बजे पहुंचने वालों में हरबंस कपूर रहे। जबकि थोड़ी ही देर बाद विधायक राजकुमार भी पहुंचे। इन दोनों के अलावा कोई भी बड़ा नेता वहां नजर नहीं आया। ये दोनों नेता काउंटिंग के अंत-अंत तक मतगणना स्थल पर डटे रहे। कुछ देर के लिए भाजपा विधायक गणेश जोशी भी मौके पर दिखे। अपने एरिया की काउंटिंग होते ही वे भी मतगणना स्थल से निकल गए।