- सीएम ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मांग

- गढ़वाल और कुमांऊं के मार्गो की भेजी लिस्ट

DEHRADUN: सीएम हरीश रावत ने राज्य की क्फ् सड़कों को नेशनल हाईवे बनाने की मांग केंद्र से की है। सीएम ने इस संबंध में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।

केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखे पत्र में सीएम ने हरिद्वार में नमामि गंगे कार्यक्रम के दौरान हुई मुलाकात में आपसी विचार विमर्श पर बनी सहमति का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य के क्फ् मार्गो को नेशनल हाईवे बनाकर राज्य में सड़कों का बेहतर संपर्क बढे़गा। उन्होंने राज्य के विकास के लिए इसे जरूरी बताया। अपने पत्र में उन्होंने गढ़वाल व कुमांऊं के क्फ् मोटर मार्गो का जिक्र किया है। केंद्र द्वारा अगर इन मार्गो को नेशनल हाईवे के रूप में विकसित किया जाता है तो राज्यवासियों को यातायात की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। राज्य में एनएच का नेटवर्क फैलेगा और रोजगार के भी कई साधन विकसित होंगे। जिलों की आपसी कनेक्टिविटी पहले से बेहतर होगी और सुरक्षित यातायात की सुविधा बढ़ेगी।

इन मार्गो को हाईवे बनाने की मांग

-कौडि़याला-व्यासघाट-सतपुली-पाबौ-नागचुखाल-मैहलचौरी (क्70 किमी)।

-मरचुला-भिकियासैंण-टीपोला-गगास-बींटाल-सोमेश्वर-गिरिचीना-बागेश्वर (क्ब्0 किमी)।

-क्यूटी-शामा-ग्वालदम-काशीनगर-मैहलचौरी (क्ब्0 किमी)।

-मुनस्यारी-मिलन-ओल्डढुंग-बैमरासा-परीताल-उटाधूरा - टोपीढुंगा-चुढांग-सुमाना-मलारी (80 किमी)।

-धरासु-लंबगांव-राजाखेत-घनसाली-बूढ़ाकेदार (ख्ख्0 किमी)।

-पीठसैंण-देघाट-मेहरोली-बाजखेत-करपटिया-किंगरी-भरीखाल-मारचुला (90 किमी)।

-सुवाखोली-थत्यूड़ लिंक मार्ग (ब्भ् किमी)।

-त्यूली-मौरी-पुरोला-नौगांव (8फ् किमी)।

-गरजिया-बेतालघाट -खैरना (म्भ् किमी)।

-मरचुला-डोटियाल-सराईंखेत-उफराईंखाल (80 किमी)।

-मासी-जाली-रानीखेत (म्फ् किमी)

-ऊखीमठ -चोपता-मंडल- गोपेश्वर-चमोली (8ब् किमी)।

-दुगड्डा-मेदावन-हल्दूखाल-चिंडखाल-शंकरपुर (80 किमी)।