-200 नाली भूमि की व्यवस्था हुई, 200 नाली की और जरूरत

DEHRADUN: शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने सोमवार को विधान सभा में प्रस्तावित एनसीसी एकेडमी श्रीकोट-माल्डा के विकास खंड देवप्रयाग में खोले जाने पर त्रिपक्षीय वार्ता की। कहा, राज्य के सामरिक दृष्टिकोण को देखते हुए एनसीसी कैडिट होना आवश्यक है। राज्य में तीस हजार एनसीसी के कैडेट्स ने विभिन्न स्कूल कॉलेजों में प्रशिक्षण/विषय लिया है। राज्य में अकादमी की स्थापना प्रस्तावित है, जो राज्य के अलावा बाकी राज्यों के एनसीसीसी कैडेट्स भी ट्रेनिंग लेंगे। अकादमी की स्थापना के लिये टिहरी के देवप्रयाग ब्लॉक में श्रीकोट-माल्डा में करीब ख्00 नाली भूमि ग्रामीणों के सहयोग से व्यवस्था कर ली गयी है। लेकिन अकादमी के लिये ख्00 नाली भूमि की आवश्यकता और होगी, जिसमें फायरिंग रेंज व अन्य विकसित अवस्थापना सुविधाएं विकसित की जायेगी।

स्थलीय निरीक्षण होगा

बैठक में बताया गया कि एनसीसी अकादमी की स्थापना के लिये एनसीसी के ग्रुप कमांडर के साथ एक बार स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। जिस पर सहमति बनाते हुए जल्द ही हो जाएगा। शिक्षा मंत्री ने सचिव शिक्षा को निर्देश दिये कि शासन स्तर पर नोडल अधिकारी व शिक्षा मुख्यालय पर नोडल अधिकारी नामित किया जाए। साथ ही दो करोड़ रुपए का प्रस्ताव कंटीजैंट के माध्यम से बनाने के निर्देश भी दिये गए।

फोटो इन में है