-परिवहन विभाग ने आपूर्ति विभाग को लिखा पत्र

-आपूर्ति विभाग ने भी तेल कंपनियों को भेजे निर्देश

-पेट्रोल पंप स्वामियों को मुहीम से जोड़ने की तैयारी

>DEHRADUN: बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसके लिए परिवहन विभाग ने आपूर्ति विभाग को पेट्रोल पंप स्वामियों से नियम को लागू कराने के लिए पत्र लिखा है। जिस पर आपूर्ति विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले चरण में तेल कंपनियों को पत्र लिखा गया है, ताकि वह पेट्रोल पंप संचालकों को इस नियम का पालन करने के लिए बाध्य करें।

पहले हो चुका है इस नियम का विरोध

शासन पहले भी इस नियम को लागू करने का दावा कर चुका है, लेकिन उस समय पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने इसका विरोध किया था। इसके बाद शासन ने इस फैसले से हाथ खींच लिए थे।

परिवहन विभाग ने दिखाई सक्रियता

परिवहन विभाग ने दो पहिया वाहन चालकों के पास हेलमेट न होने पर पेट्रोल न देने के लिए आपूर्ति विभाग को पत्र लिखा है। इस संबंध में मंगलवार को परिवहन आयुक्त सीएस नपलच्याल ने आपूर्ति विभाग को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि संबंध में तेल कंपनियों को निर्देशित करें, जिसके बाद कंपनियां यह निर्देश पेट्रोल पंप मालिकों को जारी करेंगी। ताकि पेट्रोल पंप संचालक इन नियमों को लागू कर सकें।