छात्रवृत्ति के लिए 70 करोड़ की व्यवस्था

गन्ना किसानों का बकाया भी जल्द होगा भुगतान

DEHRADUN: राज्य में अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति व ओबीसी के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए सीएम के निर्देश पर 70 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। सोमवार को सचिवालय में मीडिया को जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि जल्द ही एससी, एसटी व ओबीसी के छात्रों को उनकी छात्रवृत्ति मिलनी शुरू हो जाएगी। वहीं, सीएम ने कहा कि गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए भी राज्य सरकार द्वारा लगभग 70 करोड़ रुपए की व्यवस्था जल्द ही कर दी जाएगी। बताया गया है कि केंद्र से छात्रवृत्ति का फंड रीलिज न होने के कारण इन वगरें के छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को देखते हुए सीएम ने राज्य स्तर पर धन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे।

इंदिरा अम्मा भोजनालय पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री हरीश रावत घंटाघर स्थित इंदिरा अम्मा भोजनालय में पहुंचे। जहां उन्होंने भोजनालय का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की। अम्मा भोजनालय खुलने के बाद अब तक तीन लाख थाली की सेल हो चुकी है। इस मौके पर सीएम ने संचालक समूह राज लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को बधाई दी। सीएम के साथ प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, मनीषा पंवार, डीएम रविनाथ रमन, सीडीओ आलोक कुमार पांडेय भी मौजूद थे।