देहरादून (ब्यूरो)। नकल माफिया पर शिकंजा कसने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को आदेश जारी किये हैं। इसमें कहा गया है कि यूकेपीएससी और यूकेएसएसएससी की ओर से आयोजित होने वाली आगामी परीक्षाओं के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। भर्ती परीक्षा के दौरान खुफिया तंत्र पूरे प्रदेश में सक्रिय रहेगा और हर स्थिति पर नजर रखेगा।

यूकेपीएससी ने की थी मांग
हाल के दिनों में यूकेपीसीएस द्वारा 8 जनवरी को कराई गई पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से पुलिस के खुफिया तंत्र और सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे। यूकेपीएससी के अध्यक्ष ने गत वर्ष हुई बैठक का हवाला देते हुए पिछले हफ्ते डीजीपी को पत्र लिखकर आयोग कार्यालय परिसर में खुफिया तंत्र की तैनाती करने को कहा था। इस संबंध में शासन की ओर से भी पुलिस विभाग को पत्र लिखकर राज्य लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंदर व बाहर सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।

जिलों को किया सतर्क
ट्यूजडे को डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिलों के कप्तानों के लिए आदेश जारी कर दिए कि राज्य लोक सेवा व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से भविष्य में आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए। इसी के साथ कप्तान अपने-अपने जिलों में स्थानीय अभिसूचना तंत्र को अलर्ट मोड पर रखें। पुलिस सूत्रों की मानें तो जल्द ही राज्य लोक सेवा व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कार्यालयों में अब खुफिया पहरा बैठाने की तैयारी कर ली गई है। कार्यालय परिसर के बाहर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी हो सकती है कि पेपर तैयार करने की प्रक्रिया से लेकर पेपर सुरक्षित रखने, परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और परीक्षा संपन्न कराने की पूरी प्रक्रिया पुलिस के खुफिया तंत्र की निगरानी में होगी।