- ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस की स्पेशल टीमें कर रही हैं काम
- स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंट्स थे पैडलर्स का टारगेट, पुलिस ने दबोचा

देहरादून (ब्यूरो): हरिद्वार से दून में स्मैक लाने वाले आरोपी के निशाने पर दून के कई इलाकों में मौजूद स्कूल व कॉलेज थे। इधर, पुलिस ने कई थानों क्षेत्रों में अवैध शराब सप्लाई करने वाले आरोपियों को भी दबोचा।

स्टूडेंट्स हैं सॉफ्ट टारगेट
पुलिस के मुताबिक दून में मादक पदार्थों की धरपकड़ व तस्करी के लिए के नेक्सस को क्रैक करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। इस बीच वेडनसडे बीती दो अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार भगवानपुर निवासी आरोपी दिलशाद दून में स्मैक के साथ पहुंचा है। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को चंद्रमणी चौक से 200 मीटर अंदर भुत्तोवाला चौक की ओर पुलिया के पास थाना पटेलनगर से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के बाद आरोपी से करीब साढ़े लाख रुपए की स्मैक बरामद की गई। इस दौरान उसके कब्जे से स्मैक सप्लाई करने के लिए यूज किए जाने वाली मोटरसाइकिल भी सीज की गई। पूछताछ में आरोपी दिलशाद ने बताया कि वह स्मैक भगवानपुर हरिद्वार से लेकर दून आ रहा था। जिसको वह दून के तमाम इलाकों, मोहल्लों में मौजूद सरकारी इंस्टीट्यूशंस, स्कूल्स व कॉलेज में सप्लाई करने की तैयारी कर रहा था।

स्कूटी में हो रही शराब की तस्करी
रायपुर पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कई पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की हैं। थानाध्यक्ष रायपुर के अनुसार पुलिस टीम ने खलंगा तिराहा के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान एक स्कूटी को चेक करने पर स्कूटी चालक अनमोल की स्कूटी में दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके अलावा दूसरी टीम ने सीक्यूएआई तिराहा पर चेकिंग के दौरान स्कूटी चालक राकेश के स्कूटी से तीन पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आरोपी अनमोल सिंह पटेलनगर व राकेश गांधीग्राम पटेलनगर निवासी हैं।

रात में नेशविला रोड से आरोपी को दबोचा
सिटी कोतवाली पुलिस ने भी देशी शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा है। ये आरोपी भी स्कूटी में ही शराब की सप्लाई के लिए निकला हुआ था। बताया गया है कि रात में चेकिंग के दौरान नेशविला रोड से आरोपी योगेन्द्र नेगी को देशी शराब की साथ दबोचा। इधर, थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान नवादा रोड पर प्रवेश विहार से आगे एक व्यक्ति को देशी शराब के साथ दबोचा।
dehradun@inext.co.in