देहरादून (ब्यूरो) डीएम डॉ। आर राजेश कुमार ने प्रधानमंत्री की जनसभा के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर परेड ग्राउंड के एक किमी के दायरे में संडे शाम 4 बजे तक धारा 144 लागू कर दी है। निषेधाज्ञा सैटरडे दोपहर बाद 2 बजे से लागू हो गई है। इसके साथ के परेड ग्राउंड के 500 मीटर के दायरे में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने और इस दायरे में सभी धर्मशालाओं, गेस्ट हाउस, होटल, पीजी आदि में रह रहे लोगों की सूचना थाने में देने के निर्देश दिये गये हैं।

मिनट टू मिनट
12.25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, स्वागत
12.30 बजे एयरपोर्ट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर में परेड ग्राउंड रवाना होंगे।
1.00 बजे सभास्थल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे।
1.10 बजे मंच पर पहुंचेंगे।
1.33 विभिन्न योजनाओं को शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
1.40 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
2.30 बजे एमआई-17 हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट रवाना होंगे।


यहां लगेंगे बैरियर
- बहल चौक
- धर्मपुर चौक
- बिन्दाल पुल तिराहा
- सहारनपुर चौक
- सहस्रधारा क्रॉसिंग

यहां होंगे वाहन पार्क
- रुड़की सहारनपुर से आने वाले वाहन हिन्दू नेशनल स्कूल ग्राउंड में पार्क होंगे।
-चकराता विकासनगर की ओर से आने वाले वाहन ओल्ड एनएनबीजीयू ऑफिस के सामने के ग्राउंड में पार्क होंगे। इस रूट से आने वाली बसें द दून स्कूल के सामने वाले ग्राउंड में पार्क होंगी।
- ऋषिकेश की ओर से आने वाली बसें सहस्रधारा क्रॉसिंग पर सवारियां उतारकर वापस नानकसर गुरुद्वारा ग्राउंड में पार्क होंगी।
- मसूरी की ओर से आने वाली बसें दिलाराम चौक पर सवारियां उतार कर हाथी बड़कला ग्राउंड में पार्क होंगी।
- हरिद्वार से आने वाली बसें बन्नू स्कूल चौक पर सवारियां उतारकर स्कूल के ग्राउंड में पार्क होंगी।