-फोटो। पीएचक्यू नाम से

डीजीपी ने पुलिस एप को कुमांऊ क्षेत्र के लिए भी किया लांच

-अभी तक गढ़वाल मंडल क्षेत्र को ही मिल पा रही थी सुविधा

DEHRADUN:

अब पूरे प्रदेश में लोग पुलिस एप की मदद से आसानी से अपने किराएदार, कर्मचारी आदि का सत्यापन घर बैठे करवा पाएंगे। थर्सडे को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमए गणपति ने पुलिस एप को कुमांऊ क्षेत्र के लिए भी लांच किया। अभी तक यह सुविधा गढ़वाल मंडल में मिल पा रही थी। इस मौके पर डीजीपी एमए गणपति ने बताया कि इस एप के जरिए क्राइम रिपोर्टिग, पुलिस एलर्ट, खोया पाया आदि का विवरण भी प्राप्त किया जा सकता है। पूर्व में सीएम हरीश रावत ने फ्क् अक्टूबर ख्0क्भ् को गढ़वाल मंडल के जिलों के लिए उत्तराखंड पुलिस मोबाइल एप को लांच किया था।

अन्य राज्यों के मुकाबले है एडवांस एप

आईजी गढ़वाल संजय गुंज्याल ने कहा कि यह उत्तराखंड पुलिस का अत्याधुनिक एप है, जो कि अभी तक सभी राज्यों के एप से एडवांस एप है। इसके जरिए कहीं भी किसी भी समय में पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह एप महज फ् एमबी का है। जिसे एंड्राइड फोन से गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अनिल के रतूड़ी, आईजी कानून व्यवस्था दीपम सेठ, आईजी पीएचक्यू जीएस मार्तोलिया,उप महानिरीक्षक कुमांऊ पीएस सेलाल आदि उपस्थित रहे।

गढ़वाल क्षेत्र में इस प्रकार जुड़ चुके हैं लोग

-रजिस्टर्ड यूजर करीब क्7ब्0म्

-7भ्7ब्7 लोग करवा चुके हैं ऑनलाइन वेरिफिकेशन

-ऑनलाइन क्राइम की लास्ट फाउंड रिपोर्ट फ्क्म्0

-अभी तक 9म्फ्क्फ् ऑनलाइन रिक्वेस्ट मिल चुकी है

-एप की मदद से मिली रिपोर्ट में से क्ब्0 में से क्0ब् क्राइम रिपोर्ट का निस्तारण हो चुका ।