देहरादून (ब्यूरो)। अधिकारियों के सोशल मीडिया गु्रप पर सोशल वर्कर अकरम अंसारी ने लिखा, शहर के प्रमुख चौराहों शिमला बायपास चौक, आईएसबीटी चौक, कारगी चौक, सब्जी मंडी चौक, अलका डेरी चौक और अन्य प्रमुख चौराहे पर कभी भी पुलिस या ट्रैफिक पुलिस का सिपाही तैनात नहीं होता। अलका डेरी चौक की स्थिति सबसे दयनीय है। शाम को घंटों जाम लगता है। कल बड़ोवाला में एक्सीडेंट हुआ। वहां चीता-57 के 2 जवान पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जिस वाहन से दुर्घटना हुई, उसे भी टूलचेन से चौकी पहुंचाया। इसी समय पर अलका डेरी चौक पर भयंकर जाम लग गया। यातायात पुलिस की तरफ से कोई व्यवस्था होती तो अलका डेरी चौक पर यह स्थिति न होती। ट्रैफिक पुलिस से विनम्र निवेदन है इस विषय के पास संज्ञान लेकर ठोस रणनीति के तहत व्यवस्था बनाएं। अन्यथा मुझे ग्रुप से बाहर करें।

फिर भी नहीं हुई व्यवस्था
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के ग्रुप पर शिकायत के बाद भी इन चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई। वेडनेसडे शाम को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने इस शिकायत पर की गई कार्यवाही का जायजा लेने के लिए शिकायत में दर्ज कुछ चौराहों का रियलिटी चेक किया तो अब भी वहां ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं थी। इन चौराहों पर अब भी पहले जैसी ही अव्यवस्था ही बनी हुई थी।

कहीं-कहीं पुलिस तैनात
ट्रैफिक पुलिस के गैर मौजूदगी में कुछ चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन वे भी सिर्फ खानापूर्ति करते नजर आये। बेहद व्यस्त कारगी चौक पर पिछले कुछ दिनों से दोपहर बाद ट्रैफिक सिग्नल बंद हो जाते हैं। ऐसे में यहां तैनात पुलिसकर्मी जैसे-तैसे ट्रैफिक व्यवस्था संभालने का प्रयास करते नजर आते हैं। लेकिन, ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे ये पुलिसकर्मी अक्सर लापरवाही करते हैं।

वॉयलेशन करने वालों पर ध्यान नहीं
वेडनसडे शाम कारगी चौक पुलिस कर्मी के इशारे के बावजूद कई वाहन चालक चौक से निकलते रहे। रोकी गई साइट का ट्रैफिक दूसरी तरफ की आधी से ज्यादा सड़क घेरे हुए था, लेकिन चौक पर खड़े दो पुलिस कर्मियों ने ऐसे लोगों की तरफ ध्यान देने के जरूरत नहीं समझी। नतीजा यह हुआ कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही कारगी चौक पर ट्रैफिक अस्त-व्यस्त हो गया।

सीसीटीवी भी नाकाम
ट्रैफिक पुलिस का दावा है कि सभी चौराहों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं, इनकी मॉनीटरिंग स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी से होती है और ट्रैफिक रूल्स का वॉयलेशन करने वालों का ई-चालान काटा जाता है। स्मार्ट सिटी के एक अधिकारी से जब पूछा गया कि कारगी चौक पर लगातार ट्रैफिक रूल्स वॉयलेशन होता है, फिर भी किसी का चालान क्यों नहीं होता। अधिकारी का कहना था कि वहां जेब्रा क्रॉसिंग नहीं है, ऐसे में सीसीटीवी फुटेज देखकर वॉयलेशन का पता नहीं चल पाता।