- प्रशिक्षण के बाद 9 डॉग को विभिन्न जिलों में रवाना किया

-आईटीबीपी के पंचकुला हरियाणा स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में दी गई ट्रेनिंग

DEHRADUN: अपराधियों को पकड़ने में अब उत्तराखंड पुलिस को विदेशी डॉग मदद करेंगे। उत्तराखंड पुलिस के डॉग स्क्वॉयड के सुदृढ़ीकरण के लिए लास्ट इयर क्ब् नए डॉग खरीदे गए थे। जिन्हें आईटीबीपी के पंचकुला हरियाणा स्थित प्रशिक्षण केंद्र में सर्च एंड रेस्क्यू, ट्रेकर, नारकोटिक्स एवं एक्सप्लोसिव ट्रेंड का प्रशिक्षण दिया गया। थर्सडे को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमए गणपति ने डॉग का निरीक्षण किया। साथ ही डॉग हेंडलर से उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद 9 डॉग को विभिन्न जिला पुलिस और इकाइयों में रवाना किया गया। जबकि भ् डॉग को प्रशिक्षण के बाद पहले ही जिलों में भेजा जा चुका है। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अनिल के रतूड़ी, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन राम सिंह मीणा, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय दीपम सेठ आदि शामिल रहे।

इस प्रकार किए गए रवाना

डाग नेम विशेषता - जिला

जैनी लेब्राडोर-नारकोटिक्स- देहरादून

लूसी जर्मन शेफर्ड-टै्रकर- नैनीताल

डेजी जर्मन शेफर्ड -ट्रैकर- हरिद्वार

सोफी लेब्राडोर- एक्सप्लोसिव- देहरादून

स्ट्राइकर जर्मन शेफर्ड- सर्च एंड रेस्क्यू- एसडीआरएफ

दस्टिन जर्मन शेफर्ड- सर्च एंड रेस्क्यू- एसडीआरएफ

क्लेरा जर्मन शेफर्ड-एक्सप्लोसिव- हरिद्वार

बेइला लेब्राडोर- नारकोटिक्स- हरिद्वार

बड्डी जर्मन शेफर्ड -एक्सप्लोसिव- चमोली