-गर्भवती महिलाओं के लिए यूज होने वाले लेबर रूप का एसी खराब

- गर्मी से मरीज और चिकित्सक हो रहे पसीना-पसीना

DEHRADUN: गर्मी का सीजन चल रहा है। क्या घर और क्या बाहर, हर तरफ गर्मी के लोग परेशान हैं। ऐसे में अगर हॉस्पिटल में मरीजों को गर्मी से दो-चार होना पड़े तो स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। ऐसा ही हाल इनदिनों राजकीय दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के महिला एंव प्रसूति विभाग के अंदर का है।

खराब पड़ा है लेबर रूम का एसी

राजकीय दून महिला हॉस्पिटल के अंदर महिला मरीज परेशान हैं। गर्भवती महिलाओं की चिकित्सा में प्रयोग किए जाने वाले लेबर रूप का एसी खराब पड़ा हुआ है। नतीजा, यहां इलाज के लिए पहुंच रही गर्भवती महिलाओं और उनके इलाज में लगीं महिला चिकित्सकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अधीक्षक तक पहुंची समस्या

मंगलवार को महिला एवं प्रसूति विभाग की यह समस्या चिकित्सा अधीक्षक डॉ। केके टम्टा तक पहुंची। जिसके बाद चिकित्सा अधीक्षक ने एसी की व्यवस्था प्रॉपर करने के लिए निर्देश दिए।

वर्जन

लेबर रूम का एसी खराब हो गया है। जिसकी वजह से दिक्कत खड़ी हो रही है। इसकी जानकारी अधीक्षक ऑफिस को दे दी गयी है।

डॉ। चित्रा जोशी, एसोसिएट प्रोफेसर

महिला एंव प्रसूति विभाग