- आईजी ट्रेंनिग ने ली परेड की सलामी

- पुलिस लाइन में ली कॉन्स्टेबलों ने ट्रेनिंग

DEHRADUN: 9 महीनों की ट्रेनिंग के बाद उत्तराखंड पुलिस के ब्फ् कॉन्स्टेबल्स ने शुक्रवार को पासिंग आउट परेड में प्रतिभाग किया। पीओपी में बतौर चीफ गेस्ट आईजी ट्रेनिंग डा। पीवीके प्रसाद ने परेड की सलामी ली। सभी अंडर ट्रेनी कॉन्स्टेबलों के पास आउट होने पर आईजी ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर एसएसपी देहरादून डा। सदानंद दाते ने मुख्य अतिथि पीबीके प्रसाद को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार जताया।

टॉप म् को किया सम्मानित

एसएसपी डा। सदानंद दाते ने बताया कि पिछले साल ख्फ् नवंबर को ब्फ् नए रिक्रूट कॉन्स्टेबल देहरादून पुलिस लाइन में ट्रेंनिग के लिए आए थे। 9 महीने तक इन्हें अलग-अलग चरणों में कानूनी और फील्ड वर्क के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस कप्तान डा। दाते ने ट्रेनिंग के दौरान पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में जवानों द्वारा दिए गए योगदान की सराहना करते हुए बेस्ट परफॉर्मर्स को सम्मानित किया। इन्डोर परफॉरमेंस में महिला रिक्रूट कविता बहुगुणा, आउटडोर में विक्रम सिंह रावत, परेड कमांडर के लिए मुकेश सिंह रावत, सैकेंड परेड कमांडर के लिए पिंकी गोस्वामी, थर्ड कमांडर के लिए पायल रावत और अनुशासन में प्रथम रहने पर रिक्रूट कॉन्स्टेबल जगदीश चन्द्र आर्या को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।