GMVN guest houses full

यात्रा को शुरू हुए भले ही दो दिन हुए हैं, लेकिन जीएमवीएन के  सूबे में मौजूद सभी गेस्ट हाउस बिल्कुल पैक हो चुके हैं। द्रोणा ट्रैवल्स के पीआरओ राजेश उनियाल के मुताबिक स्टेट में जीएमवीएन के कुल 92 गेस्ट हाउस हैं। इस गेस्ट हाउसेस में तीन कैटगरी हैं, डोमेट्री, सुपर डीलक्स और डीलक्स। इन सभी कैटेगरीज में हजारों की संख्या में पहले ही बुकिंग हो चुकी है। हम लोग फिलहाल कोई बुकिंग एडवांस में नहीं कर रहे हैं और अगर बात की जाए वेटिंग में चल रहे टूरिस्ट की तो, उन्हें भी महज 72 घंटे तक का अल्टीमेटम दिया जा रहा है। ये सभी बुकिंग यात्रा शुरू होने के महीने भर पहले ही फुल हो गई थीं।  

दो कैटेगरी में मिल रहा tour package

जीएमवीएन ने दो कैटेगरी में टूअर को डिवाइड किया गया है। जहां एक तरफ बजट में चलने वाले लोगों के लिए पैकेज टुअर परफेक्ट है। वहीं अगर आप लग्जीरियस टूअर चाहते हैं तो कस्टमाइज टुअर यात्रियों के लिए पर्यटन विभाग की ओर से दिया गया बेस्ट ऑप्शन है। पैकेज टुअर के तहत 5500 से लेकर 30000 तक का पैकेज टूरिस्ट को दिया जा रहा है। जिसमें ट्रांसर्पोटेशन और अकोमोडेशन पूरी तरह से गवर्नमेंट के हिसाब से ही दिया जा रहा है। यानी की यात्रा का रूट और स्टे दोनों ही प्लॉन्ड पैटर्न में टूरिस्ट का फॉलो करना होगा। जबकि कस्टमाइज पैकेज पूरी तरह से कस्टमर के कंफर्ट पर डिपेंड करता है। उस कैटेगरी का पैकेज 25000 से शुरू है। जहां यात्री अपनी पसंद की गाड़ी, गेस्ट हाउस का सेलेक्शन और कितने दिन एक जगह पर स्टे करना है। ये सब खुद ही डिसाइड कर सकते हैं। उनके ऊपर किसी भी तरह की प्लॉनिंग बंदिश नहीं होगी।

पैकेज पर ही मिलेगा accommodation

पर्यटन विभाग के नॉमिनल चार्जेज का अगर यात्रियों को फायदा उठाना है तो उन्हें पूरा पैकेज ही हायर करना होगा। जी हां, अधिकारियों के मुताबिक कई बार ऐसी क्वैरीज भी आती हैं। जहां लोग ट्रांसपोर्ट अपना प्रिफर करते हैं। तभी अकोमोडेशन के लिए विभाग से डिमांड करते हैं। यहां पर विभाग किसी भी यात्री को एंटरटेन नहीं करता। विभाग का कहना है कि तैयार कि गई पॉलिसी  और प्लॉन के अनुसार, अगर कोई यात्री बुकिंग करवाना चाहता है। तो उसे ट्रांसपोर्ट अकोमोडेशन दोनों ही साथ में मिलेगा। इसका सबसे बड़ा कारण यात्रियों का रिकार्ड रखना भी है। जो भी यात्री बुकिंग करवाना चाहते हैं, तो www.gnvml.com में लॉग इन कर ऑन लाइन बुकिंग करा सकते हैं।

Private tour services pack

बात चाहे सरकारी टूरिज्म की हो या फिर प्राइवेट टूअर सर्विसेस कि इस वक्त दोनों ही साइड पैक चल रहे हैं। सिटी के कंफर्ट टुअर एंड टै्रवल्स के ओनर राजीव वर्मा का कहना है कि ये सबसे ज्यादा पैक मौसम है। एडवांस बुकिंग जोरों पर है। पहले दिन ही भारी संख्या में बसेज और टेक्सीज को रूट पर भेजा जा चुका है। प्राइवेट टुअर के चार्जेस यूं तो काफी ज्यादा होता है। लेकिन चारधाम यात्रा के चार्जेस कम ही रखे गए हैं। जिसमें एक धाम की यात्रा के लिए पर पर्सन 985 रुपए है, जबकि दो धाम में 1375 है। ऐसे ही ऑर्डिनरी बसेज में चार धाम रूट में 1755 रेंट है, जबकि लग्जरी बसेज में 3630 चार्जेस है। कई यात्री इस सीजन में ऐसे भी है। जो चारधाम के साथ ही नैनीताल, कौसानी और अल्मोड़ा भी घूमने के लिए बुकिंग कर रहे है।