-टमाटर पर महंगाई से सीमित आय के लोग परेशान

DEHRADUN: कुछ समय पहले प्याज की मंहगाई ने दूनाइट्स को रुलाया। अब टमाटर ग्राहकों पर लाल हो रहा है। बुधवार को दून मंडी में आई नेक्स्ट की टीम ने टमाटर के भाव को टटोला और ग्राहकों से इस बारे में बात भी की तो लोग इस महंगाई से खासे मायूस नजर आए।

80 रुपए पहुंचा टमाटर

देहरादून में टमाटर भाव खा रहा है। बुधवार को दूनाइट्स को एक किलोग्राम टमाटर खरीदने के लिए 80 रुपए तक का भुगतान करना पड़ा। ये बात अलग रही कि बहुत ही जरूरत की स्थिति में ही इक्का-दुक्का व्यक्ति ने ही ठेली से एक किलोग्राम टमाटर लिए। अलबत्ता ज्यादातर लोग पाव भर टमाटर ही सब्जी की दुकान से खरीद कर अपने घर ले जा रहे हैं।

मंडी से निकला म्0 रुपये में

दूनाइट्स को आखिर टमाटर की खरीद के लिए ज्यादा जेब ढीली क्यों करनी पड़ी, इसकी वजह भी साफ है। माल की कम आमद और बढ़ती हुई डिमांड के कारण टमाटर खासा लाल हो रहा है। सहारनपुर रोड स्थित सब्जी मंडी में सब्जी कारोबार से जुड़े दीपक ने बताया कि बुधवार के दिन मंडी में ही टमाटर म्0 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से सेल हुआ है। ऐसे में ठेली पर इसके ऊपर तकरीबन बीस रुपये तक की महंगाई बढ़ाना लाजमी है।

वर्जन

टमाटर पर महंगाई हो गयी है। सब्जियों के दाम इस तरह बढ़ रहे हैं कि पूछिए नहीं।

सुभाष कुमार, ग्राहक

पहले प्याज महंगी होती थी। लेकिन, इस बार तो टमाटर ही इतना महंगा हो गया है।

केदारनाथ, ग्राहक

समझ नहीं आता कि सब्जी के दाम इतने ज्यादा क्यों हो जाते हैं। कम से कम साग-सब्जी तो सस्ती हो।

विभोर यादव

सब्जियों के दामों पर काबू होना चाहिए। आखिर ये हर आदमी की जरूरत है।

लक्ष्मण, ग्राहक

टमाटर बहुत महंगा हो गया है। ऐसे में कोई क्या करें। क्या खाए, क्या नहीं खाए।

सीमा रानी, ग्राहक

कायदे से सरकारों को सब्जियों को महंगाई से बचाना चाहिए। आखिर लोग सब्जी तो खाएंगे ही।

अजय, ग्राहक

महंगाई पहले से ही काफी है। अब टमाटर महंगा कर दिया गया है। क्या होगा इस महंगाई का।

करन, ग्राहक

मंडी के अंदर जो टमाटर आज सेल हुआ है, वह साठ रुपये तक बिका है। ऐसे में ठेली पर तो महंगा बिकेगा ही।

दीपक, मंडी सब्जी विक्रेता