-परेड ग्राउंड में जुटेंगे हजारों दिव्यांग

-मांगें न मानने पर आर-पार की लड़ाई का ऐलान

देहरादून: राज्य के हजारों दिव्यांग आज मिलकर प्रदेश सरकार के खिलाफ देहरादून के परेड ग्राउंड में गरजेंगे। अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे प्रदेश के मूक-बधिर व दिव्यांगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं दिव्यांग क्रांति आंदोलन के संयोजक संदीप अरोड़ा ने शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस आंदोलन को प्रदेश के सभी तरह के दिव्यांग संगठनों ने समर्थन दिया है। इसमें मूक बधिर, दिव्यांग, नेत्रहीन, सेरेब्रल पालसी एवं मानसिक विकलांग शामिल हैं। इसके साथ ही विशेष शिक्षक और बच्चों के अभिभावक भी आंदोलन के समर्थन में हैं।

बॉक्स

क्या हैं दिव्यांगों की मांगें

-सशक्त दिव्यांग आयोग का गठन किया जाए।

-पंचायत से संसद तक प्रतिनिधित्व, राज्यसभा के एक और विधान परिषद में कम से कम 2 दिव्यांग सदस्य मनोनीत हों।

-दिव्यांगों को नौकरी में आरक्षण और विकलांग पेंशन तीन हजार रुपये प्रतिमाह हो।

-आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त हो और निजी कंपनियों को दिव्यांगों की नौकरी के लिए जीओ जारी किया जाए।