- पीटीए शिक्षकों ने लगाया सरकार पर अनदेखी का आरोप

- पीटीए शिक्षकों ने किया राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल करने वाले शिक्षक का सम्मान

DEHRADUN: बीते एक माह से मांगों को लेकर धरने पर बैठे पीटीए शिक्षकों ने सरकार पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है। शिक्षकों का कहना है कि शासनादेश निकालने में सरकार ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे उन्हें धरना देने को मजबूर होना पड़ रहा है। धरना स्थल पर हाल ही में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षक प्रदीप डबराल को संगठन की ओर से सम्मानित भी किया गया।

रविवार को धरनास्थल पर उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शासकीय मानेदय प्राप्त पीटीए शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश के अशासकीय स्कूलों में शासन से मानदेय प्राप्त कर रहे ब्म्क् पीटीए शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार द्वारा उन्हें दिए गए आश्वासन के बाद भी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि शासनादेश निकालने के लिए सरकार ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप रावत ने कहा कि यदि मांगों पर सरकार अमल नहीं करेगी तो आंदेालन को उग्र किया जाएगा। धरने में भूपेंद्र , दीपमाला, सुमन, अश्वनी गुप्ता, योगेश आदि मौजूद रहे।