धरने के 17वें दिन सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने की भूख हड़ताल

पछवादून बचाओ संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल जारी

DEHRADUN: मंगलवार को कूड़ा निस्तारण केंद्र को हटाने के लिए पछवादून बचाओ संघर्ष समिति द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन को समर्थन देते हुए धरने के क्7वें दिन सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने भूख हड़ताल की। क्ब् अगस्त से चल रहा पछवादून बचाओ संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल शीशमबाड़ा में अनशन स्थल पर मंगलवार को भी जारी रहा।

ग्रामीणों का धरना जारी

धरना स्थल पर पछवादून के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि तथा लोगों ने कूड़ा निस्तारण केंद्र को हटाने के लिए पछवादून बचाओ संघर्ष समिति द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन को समर्थन दिया और साथ ही उन्होंने इस बात पर रोष जताया की धरना स्थल पर पिछले क्7 दिनों से अनशन जारी है और सरकार द्वारा भूख हड़ताल कर रहे आंदोलनकारियों का हाल तक पूछने की जहमत नहीं उठाई जिससे क्षेत्र के लोगो मे जनप्रतिनिधियों से जनता का विश्वास उठता जा रहा है। पछवादून बचाओ संघर्ष समिति द्वारा धरना स्थल पर पूरे क्षेत्रवासियों ने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड को हटाने के लिये यदि शीघ्र शासन द्वारा स्थगन आदेश पारित नहीं किया गया तो कूड़ा निस्तारण केन्द्र को हटाने का कार्य करेंगे। साथ ही कहा की हम किसी भी कीमत पर आसन नदी के किनारे कूड़ा निस्तारण केंद्र नहीं बनने देंगे। भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों ने कहा कि किसी भी समय कूड़ा निस्तारण केंद्र पर हमला करके ध्वस्त कर सकते हैं।