-दून में दिन रहा गर्म, परेशान रहे दूनाइट्स

-सिटी में वर्षा के बाद गिरेगा टेम्प्रेचर

DEHRADUN: प्रदेश की राजधानी देहरादून में बरसात की बारी है। उधर, पहाड़ों पर फुहार शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की आधी रात के बाद से अगले 7ख् घंटे तक बरसात के आसार बने हुए हैं। हालांकि मंगलवार दोपहर को ठीकठाक गर्मी का अहसास किया गया। उधर, चमोली में मंगलवार से ही बरसात होनी शुरू हो गयी। जंगलों में बरसात होने की स्थिति में आग के भी नियंत्रण में आने की उम्मीद बनी हुई है।

मध्यम दर्जे की बरसात

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दून के आसमान में छाए हुए बादलों की वजह से हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बरसात होने की उम्मीद है। हालांकि, मंगलवार दिन का टेम्प्रेचर फ्म् डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम टेम्प्रेचर ख्फ्.क् डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया।

पूरे प्रदेश में होगी बरसात

उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि बुधवार को पूरे प्रदेश में हल्की बरसात होगी। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। उधर, मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बरसात होने से वनों में लगी आग पर काबू पाने में काफी सहायता मिलेगी।