- निशंक ने साधा सीएम हरीश रावत पर निशाना

- भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम पर बरसे निशंक

ROORKEE: हरिद्वार सांसद डा। रमेश पोखरियाल निशंक ने सीएम हरीश रावत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम रावत अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रदेश को नीलाम करने पर तुले हैं। कहा कि सीडी प्रकरण इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। फ्राइडे को वे ढंडेरा में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

'कायम हुआ जंगलराज'

भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में स्थानीय सांसद डा। रमेश पोखरियाल निशंक ने आरोप लगाया कि प्रदेश के सीएम हरीश रावत की नाक के नीचे लंढौरा में बवाल और आगजनी हुई, लेकिन वे घटना पर काबू पाने में नाकाम रहे। कहा कि कांग्रेस सरकार में जंगलराज कायम हो चुका है। कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है जिसके लिए कार्यकर्ता कमर कस लें।

कार्यकर्ताओं में भरा जोश

निशंक ने कहा कि हम विश्व के सबसे बडे राजनैतिक दल के लीडर हैं। पार्टी के प्रत्येक कार्यकता और पदाधिकारी को इस पर गर्व होना चाहिए, वह चाहे बूथ अध्यक्ष ही क्यों न हो। पिछले दो वर्ष में भारत को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया है, जिससे भारत में ही नहीं अरब देशों में भी भारत माता के जयकारे लग रहे हैं।

-फोटो 8आरएचपीब्0क् भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते निशंक।