- आईटीबीपी कैंपस में मंगलवार सुबह हुआ था हादसा

- बच्चे ने इलाज के दौरान हॉस्पिटल में तोड़ा दम

DEHRADUN: बसंत विहार थाना इलाके में मंगलवार की सुबह आईटीबीपी कैंपस में सरकारी ट्रक ने स्कूटी सवार मां बेटे को कुचल दिया था। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके दो वर्षीय बेटे ने बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने आईटीबीपी के ड्राइवर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसओ बसंत विहार चंन्द्राकर नैथानी ने बताया कि मामले में गोविन्द सिंह निवासी आईटीबीपी (मूल निवासी बड़ा पाव, बडियारगढ़, टिहरी गढ़वाल) की ओर से शिकायत दी गई है। शिकायत के अनुसार गोविन्द की पत्नी रेखा मंगलवार की सुबह करीब ग्यारह बजे अपने दो साल के बेटे वंश को लेकर स्कूटी से जा रही थी। आईटीबीपी कैंपस(सीमाद्वार) के अंदर सरकारी ट्रक के ड्राइवर उपनिरीक्षक एमएम पुरुषोधर गैरोला ने स्कूटी को ट्रक से टक्कर मार दी, जिससे रेखा की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो वर्षीय बच्चे ने महंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आईटीबीपी के आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।