DEHRADUN: ऋषिकेश में एमटीवी चैनल के शो रोडीज की शूटिंग शुरू हुई। रोडीज टीम का उत्तराखंड आगमन पर फिल्म बोर्ड के नोडल अधिकारी केएस चौहान ने वेलकम करते हुए उन्हें केदारनाथ मन्दिर का स्मृति चिन्ह भेंट किया। नोडल अधिकारी केएस चौहान ने कहा कि एमटीवी रोडीज टीम को सरकार द्वारा हरसंभव मदद दी जायेगी। इस सीजन में एमटीवी ने उत्तराखंड के टूरिस्ट डेस्टीनेशन ऋषिकेश को चुना गया है। जिसमें योग नगरी व सोलर उर्जा पर मेन फोकस है। रोडीज के होस्ट बॉलीवुड एक्ट्रैस नेहा धूपिया, रणविजय, प्रिंस, रफ्तार व डायरेक्टर ने उत्तराखण्ड को बेस्ट फिल्म डेस्टीनेशन बताया। टीम ने कहा कि उत्तराखण्ड की वादियां बहुत सुंदर है। जहां शूटिंग के लिए बेहतर माहौल मिल रहा है। शूटिंग आगामी 20 दिनों तक उत्तराखण्ड के तमाम स्थानों पर होगी। इस सीजन में कुल 20 पार्टिसिपेंट्स शामिल हैं।