- दिल्ली से दून आ रहा था युवक

- 18 हजार कैश, दो फोन और सामान गायब

DEHRADUN: रोडवेज की बस से दिल्ली से दून आ रहे एक युवक को वेडनसडे की रात जहरखुरानों ने लूट लिया। जहरखुरानों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उससे दो मोबाइल फोन, क्8 हजार की नकदी और सामान लूट लिया। पीडि़त युवक थर्सडे सुबह आईएसबीटी में बेहोशी की हालात में मिला, जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

आईएसबीटी में बेहोश मिला युवक

करनपुर निवासी विकास अग्रवाल ने पटेलनगर थाने में तहरीर दी और बताया कि उनका बेटा वरुण अग्रवाल दिल्ली की एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। वेडनसडे शाम को उसने देहरादून आने के लिए उत्तराखंड रोडवेज की बस पकड़ी। वेडनसडे रात एक बजे तक खतौली पहुंचने तक उससे बात होती रही, लेकिन सुबह उसका फोन बंद हो गया। वेडनसडे सुबह पुलिस का फोन आया कि वरुण आईएसबीटी पर बेहोशी की हालत में पड़ा है। परिवार के लोग मौके पहुंचे तो उसका फोन और पूरा सामान गायब मिला और वरुण बेहोशी के हाल में मिला। आशंका जताई जा रही है कि वरुण को कोई नशीला पदार्थ या तो खिलाया गया है या सुंघाया गया है। उसे उपचार के लिए महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरुण के होश आने के बाद ही यह जानकारी मिल पाएगी कि यात्रा के दौरान उसके साथ क्या हुआ था। इंस्पेक्टर पटेलनगर रितेश शाह ने बताया कि मामले में तहरीर मिल गई है, मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी सामने आता है उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।