- पछवादून संर्घष समिति और आसन नदी बचाओ समिति के बैनर तले परेड ग्राउंड में जमकर प्रदशर्न

- 149 प्रदर्शनकारियों को पुलिस प्रशासन ने घेराव से पहले ही किया गिरफ्तार

<- पछवादून संर्घष समिति और आसन नदी बचाओ समिति के बैनर तले परेड ग्राउंड में जमकर प्रदशर्न

- क्ब्9 प्रदर्शनकारियों को पुलिस प्रशासन ने घेराव से पहले ही किया गिरफ्तार

DEHRADUN: DEHRADUN: शीशमबाड़ा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड प्रोसेसिंग प्लांट के शिलान्यास को लेकर चल रहा बवाल मंगलवार को भी जारी रहा। शीशमबाड़ा के स्थानीय लोगों ने पछवादून संर्घष समिति और आसन नदी बचाओ समिति के बैनर तले परेड ग्राउंड में जमकर प्रदशर्न किया। स्थानीय लोगों ने सीएम हरीश रावत और मेयर विनोद चमोली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया कि शीशमबाड़ा में शहर का कूड़ा नहीं ले जाने दिया जाएगा।

सीएम आवास कूच की चेतावनी

जनता के विरोध के बावजूद ट्रंचिंग ग्राउंड का उद्घाटन करने पर शीशमबाड़ा के स्थानीय लोगों ने परेड ग्राउंड में जमकर प्रदर्शन किया। पछवादून क्षेत्र के लोगों ने पुलिस पर लाठी चार्ज करने का विरोध करते हुए सीएम आवास कूच करने की चेतावनी दी। साथ ही अपनी कुछ मांगें भी रखीं, जिसमें बवाल के दौरान प्रदर्शनकारी इस्लाम की मृत्यु की न्यायिक जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उसके परिजनों को क्0 लाख मुआवजा देने, लाठी चार्ज की जांच करने, अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ-साथ कूड़ा निस्तारण केन्द्र को निरस्त करने की मांग की। मौके पर एसपी सिटी अजय सिंह, अपर सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष, सीओ क्राइम पंकज गैरोला समेत भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। प्रदर्शन कर रहे क्ब्9 आंदोलनकारियों को पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने मेयर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मेयर पर कई गंभीर आरोप लगाए।

--

हम कभी भी सरकार और नगर निगम के इन मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे। हम शहर का कूड़ा अपने गांव में नहीं लाने देंगे।

अर्चना

मेयर जबरन प्लांट को शीशमबाड़ा लाना चाहते हैं। हम मेयर की यह मंशा कभी पूरी नहीं होने देंगे।

रीना

हम तब तक ट्रंचिग ग्राउंड का विरोध करते रहेंगे, जब तक यह प्लांट शीशमबाड़ा से हटाया नहीं जाता।

सोनू

ये सरकार की जबरदस्ती है। हम प्लांट में काम नहीं होने देंगे। हमारा विरोध जारी रहेगा, जब तक प्लांट बंद नहीं हो जाता ।

आविद अली