- आज गुरु नानक देव के जन्मोत्सव पर निकलेगी शोभायात्रा, रूट रहेंगे डायवर्ट

- कल अमित शाह की रैली के चलते भी ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी प्रभावित

DEHRADUN: आज और कल यानि वीक एंड पर अगर आप कहीं शहर में निकलें तो ट्रैफिक रूट जरूर देख लें, दरअसल आज सिटी में गुरु नानक देव के जन्म दिवस पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। इधर संडे को सुबह वन विभाग द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है और इसके बाद भाजपा की रैली निकलेगी, जिसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दून पहुंच रहे हैं। दो दिनों तक सिटी का ट्रैफिक कंट्रोल पुलिस के लिए चैलेंज तो है ही, लोगों को इससे परेशान होना पड़ेगा।

ख् व्हीलर्स को मिलेगी छूट

वीक एंड पर हो रहे आयोजनों को देखते हुए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। आज शहर में कीर्तन निकाला जाएगा, जिसके लिए रूट प्लान जारी कर दिया गया है। जहां-जहां शोभायात्रा निकलेगी, वहां-वहां ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसमें ख् व्हीलर्स को छूट दी गई है। सबसे बड़ा चैलेंज तो संडे को है, सुबह वन विभाग द्वारा स्थापना दिवस के मौके पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है, जो गांधी पार्क से साईं मंदिर तक होगा। इसका आयोजन सुबह 8 से क्क् बजे तक होगा। इसके बाद दोपहर क्ख् बजे भाजपा की रैली भी होनी है, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। सिटी में बाहरी इलाकों से भी सैकड़ों वाहन पहुंचेंगे, जिनको कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।

शोभायात्रा के दौरान यातायात डायवर्ट

---

- शोभायात्रा गुरुद्वारा पटेलनगर से प्रारम्भ होगी तब आईएसबीटी से आने वाले विक्रमों को लालपुल से वापस किया जाएगा और सिटी बसों को पटेलनगर मण्डी से कमला पैलेस की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

- जब शोभायात्रा भंडारी बाग को पार करेगी तो विक्रमों/मैजिक को मातावाला बाग से शमशान घाट होते हुए गउघाट कट से सहारनपुर चौक की ओर भेजा जायेगा।

- जब शोभायात्रा सहारनपुर चौक पहुंचेगी तब बल्लीवाला से सहारनपुर चौक की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को बल्लूपुर चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा तथा 8 न। विक्रमों को बल्लीवाला से पटेलनगर मंडी की ओर भेजा जायेगा।

- जब शोभायात्रा का पिछला हिस्सा सहारनपुर चौक पार करेगा तब आईएसबीटी व बल्लीवाला से आने वाले विक्रम/मैजिक को सहारनपुर चौक से वापस किया जाएगा।

-जब शोभायात्रा का पिछला हिस्सा रेलवे आउट गेट को पार करेगा तब 8 नं। विक्रम/मैजिकों को रेलवे गेट से वापस भेजा जायेगा व भ् न। विक्रम को सहारनपुर चौक से वापस भेजा जायेगा

-जब शोभायात्रा प्रिन्स चौक पर पहुंचेगी तब हरिद्वार रोड तथा त्यागी रोड से आने वाला यातायात चन्दरनगर कट से दून चौक की ओर भेजा जायेगा। विक्रमों को दून चौक से बुद्धा चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

-जब शोभायात्रा का पिछला हिस्सा प्रिन्स चौक पार करेगा तब 8 नम्बर विक्रम प्रिन्स चौक तक आ सकेगें यहां से वापस भेजे जाएंगे। भ् नम्बर विक्रम रेलवे स्टेशन से ही वापस घुमाए जाएंगे एवं अन्य वाहनों को चन्दरनगर कट की ओर भेजा जायेगा। हरिद्वार रोड की ओर से आने वाले यातायात को रेसकोर्स चौक से एमकेपी से बुद्धा चौक की ओर भेजा जाएगा।

---जब शोभायात्रा का पिछला हिस्सा पुराना बस अड्डा पास करेगा उस समय विक्रमों को वापस प्रिन्स चौक व अन्य वाहनों को दून चौक भेजा जायेगा ।

---जब शोभायात्रा तहसील चौक पर पहुंचेगी तो दून चौक से तहसील चौक की ओर कोई वाहन नही आयेगा समस्त वाहनों को बुद्धा चौक की ओर भेजा जायेगा

----जब शोभायात्रा का पिछला हिस्सा दर्शनलाल चौक पास करेगा तब समस्त डायवर्ट स्थानों से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा परन्तु दर्शनलाल चौक से घंटाघर की ओर कोई भी वाहन नही भेजा जायेगा ।

--जब शोभायात्रा दर्शनलाल चौक पर पहुंचेगी तब बुद्धा चौक तथा लैन्सडाउन चौक की ओर से दर्शनलाल चौक की ओर कोई वाहन नही भेजा जायेगा।

--- जब शोभायात्रा घण्टाघर पर पहुंचेगी तब राजपुर रोड से आने वाले व चकराता रोड़ से आने वाले समस्त वाहनों को ओरियेन्ट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

---जब शोभायात्रा का पिछला हिस्सा पल्टन बाजार में प्रवेश करेगा तब समस्त यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।

---राजपुर क्लेमेंट टाउन की सिटी बसें पटेलनगर मण्डी से कमला पैलेस से बल्लूपुर चौक से गढ़ी कैन्ट होते हुए भेजी जायेगी। सीमाद्वार - नालापानी रूट की बसों को बल्लीवाला से बल्लूपुर से कैन्ट होते हुए भेजा जायेगा।