देहरादून,

न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए औली तैयार है। इस बार औली में जमकर बर्फबारी हुई है जो टूरिस्ट्स के लिए अच्छी खबर है, वे बर्फ का दीदार भी कर सकेंगे और औली की बर्फीली ढलान पर स्की का मजा भी ले सकेंगे। लेकिन, इससे औली में दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। पिछले 11 दिन से औली में बिजली न होने के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है और जो टूरिस्ट्स यहां के बर्फीले नजारों को देखने आ रहे हैं, लाइट न होने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जीएमवीएन का टूरिस्ट रेस्ट हाउस एडवांस में बुक हो चुके हैं।

10 दिन में 2200 टूरिस्ट

औली में इस सीजन की पहली बर्फबारी 11 दिसंबर को हुई थी। इसके बाद से यहां टूरिस्ट्स की आवक शुरू हो गई.13 दिसंबर से लेकर अब तक औली में 2200 टूरिस्ट्स पहुंच चुके हैं। न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए 5 जनवरी तक यहां सभी होटल फुल हो चुके हैं। 11 दिसंबर को ही बर्फबारी के कारण औली में बिजली गुल हो गई, जो अब तक बहाल नहीं हो पाई है। टूरिस्ट्स लगातार बिजली न होने की कंप्लेन कर रहे हैं। जीएमवीएन द्वारा रेस्ट हाउस में जेनरेटर का ऑप्शन दिया जा रहा है, लेकिन लिमिटेड वक्त तक। ऐसे में जनरेटर बंद होते ही टूरिस्ट्स कंप्लेन करने पहुंच रहे हैं।

बर्फबारी से यह दिक्कत

-ठंड की वजह से नलों में पानी जमा।

-लाइट न होने से हीटर व गीजर नहीं चल पा रहे।

-जोशीमठ से औली रोड का 3 किलोमीटर पैच बंद।

-स्नो कटर की कमी के कारण औली तक सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही।