देहरादून (ब्यूरो)। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार इनामी अपराधी दीपक गुप्ता पुत्र होरी लाल निवासी गौरी खेड़ा थाना सितारगंज जनपद ऊधमसिंह नगर थाना दिनेशपुर से गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था। दीपक गुप्ता ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर कई जिलों में चोरी की वारदातें की थी। उसके चारों साथियों के पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ऊधमसिंह नगर ने 25000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के लगातार प्रयास कर रही थी।

चोरी, मुठभेड़ और गैंगस्टर
गिरफ्तार दीपक गुप्ता के विरुद्ध यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में 9 मुकदमें दर्ज हैं। इनमें चोरी, पुलिस के साथ मुठभेड़ और गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे शामिल हैं। दीपक गुप्ता इतना शातिर है कि पीलीभीत में पुलिस पर फायर तक कर चुका है। उसके शातिराना तरीके को देखते हुए एसटीएफ सटीक रणनीति बनाकर उसे गिरफ्तार करने में सफल हो पाई। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम पिछले एक हफ्ते से यूपी के बरेली में डेरा डाले हुए थी।

एक साथी पहले ही गिरफ्तार
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दीपक गुप्ता का एक साथी असीम रजा खान को एसटीएफ की टीम कुछ दिन पहले ही सितारगंज से गिरफ्तार कर लिया था। उस पर भी 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पकड़े गए दोनों इनामी शातिर अंतरराज्यीय चोर हैं, उन्होंने चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है।

जारी रहेगी कार्रवाई
एसटीएफ के एसएसपी के अनुसार वांछित अपराधियों, इनामी बदमाशों और गैंगस्टर्स के खिलाफ एसटीएफ का अभियान लगातार जारी रहेगा। अभी कई आई इनामी अपराधी एसटीएफ की रडार पर है। जल्द ही सटीक रणनीति बनाकर उनकी गिरफ्तारी की की जाएगी।

हाल के दिनों में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां
एसटीएफ ने हाल के दिनों में कुख्यात अपराधियों के ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की हैं। कई गिरफ्तारियां उत्तराखंड से बाहर जाकर भी की गई। यूपी के अलावा हरियाणा और राजस्थान जाकर पुलिस ने वांछित इनामी अपराधियों और गैंगस्टर्स की धर-पकड़ की है। फिलहाल एसटीएफ गैंगस्टर्स के अलावा नशे के तस्करों पर भी खासतौर पर नजर रखे हुए है। एसटीएफ के अंतर्गत चलने वाली साइबर क्राइम पुलिस भी होल के दिनों में कई लोगों की ठगी की राशि रिकवर करवाने में सफल रही है।