16 आरएसएच 2

- ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया की गईं अनिवार्य

- आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य का किया घेराव

RISHIKESH: राजकीय ऑटोनोमस डिग्री कॉलेज में शुरू की गई ऑनलाइन एडमिशन फार्म व्यवस्था का छात्र संगठनों ने विरोध किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व छात्र नेताओं ने प्रभारी प्राचार्य का घेराव कर पुरानी व्यवस्था को जारी रखने की मांग की है।

प्राचार्य ने दिया आश्वासन

गुरुवार को राजकीय ऑटोनोमस डिग्री कॉलेज ऋषिकेश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व छात्र नेताओं ने प्रभारी प्राचार्य डा। डीपी भट्ट का घेराव किया। पूर्व छात्र महासंघ महासचिव कौशल बिजल्वाण ने कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन व ऑफलाइन फार्म भरने की अनिवार्यता करके छात्र-छात्राओं पर दोहरा बोझ डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को एक प्रवेश परीक्षा फार्म भरने के लिए दो बार शुल्क भरना पड़ेगा। ऑफ लाइन में ख्भ् रुपए का फार्म व ऑन लाइन में इंटरनेट कैफे वाले को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा, जो कि छात्र-छात्राओं को शोषण है। प्रभारी प्राचार्य ने शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। इस बार ऑटोनोमस डिग्री कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑफलाइन प्रवेश फार्म के साथ ऑनलाइन प्रवेश फार्म की भी अनिवार्यता लागू की गई है। इस अवसर पर आशीष पंवार, छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप शर्मा, शिवेश शर्मा, दक्षेश नौटियाल, नरेंद्र गौतम, नितिन सक्सेना, विवेक शर्मा, अंकित चौहान, शिखर मिश्रा, अभिषेक रावत, विपिन पैंयूली, संतोष पैंयूली, दीपक रावत, शुभम भट्ट, शुभम गौड़, अंकित पंवार आदि उपस्थित थे।