देहरादून (ब्यूरो)। एसडीएम फाइनेंस और आपदा प्रबंधन प्रभारी रामजीशरण शर्मा ने वेडनसडे को आपदा की तैयारियों को लेकर एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया था कि संबंधित विभागों के अधिकारी मॉक एक्सरसाइज के लिए तैयार रहें। आमतौर पर मॉकड्रिल के लिए पहले से कोई सूचना किसी को नहीं दी जाती। कुछ सीनियर लेवल के अधिकारी योजना बनाते हैं। जब आपदा की सूचना प्रसारित की जाती है तो उस समय संबंधित विभागों को पता नहीं होता कि यह कॉल मॉकड्रिल की है।

परखी जाती हैं तैयारियां
बिना किसी पूर्व सूचना के जब डिजास्टर की कॉल दी जाती है तो कौन विभाग कितना तैयार है, इसकी जांच की जाती है। आपदा की स्थिति में रिस्पांस टाइम क्या होगा, किसी भी मॉकड्रिल का यह सबसे महत्वपूर्ण पहलू होता है। मॉकडि़ल के दौरान मुख्य रूप से आपदा की स्थिति में बचाव कार्यों में आने वाली कमियों को परखा जाता है और इन कमियों को सुधारने के लिए काम किया जाता है। ताकि यदि वास्तव में ऐसी कोई स्थिति आ जाए तो न सिर्फ रिस्पांस टाइम कम हो, बल्कि सभी संबंधित विभाग अपनी-अपनी तैयारियां भी पूरी रखें।

दो मॉक ड्रिल किये गये
दून में थर्सडे को दो मॉकड्रिल किये गये। हालांकि बताया जाता है कि सभी संबंधित विभागों को पहले से ही इस तरह का मॉकड्रिक किये जाने के बारे में आगाह कर दिया गया था। पहली सूचना सुबह 9:50 बजे प्रसारित की गई। जिसमें महाराणा प्रताप स्टेडियम के पास नदी में बाढ़ आने और स्कूली बच्चों के फंसे होने की सूचना दी गई। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड आदि टीमें मौके पर पहुंची। रायपुर से डोईवाला तक सौंग नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने की एक्सरसाइज की गई। दूसरी सूचना सुबह 10:20 मिनट पर प्रसारित की गई। जिसमें ऋषिकेश बस अड्डे पर भगदड़ मचने की बात कही गई। इस कॉल पर भी सभी संबंधित विभाग मौके पर पहुंचे।

न रिस्पॉन्स टाइम, न कमी उजागर
दोनों मॉकड्रिल में रिस्पॉन्स ऑफिसर डीएम सोनिका लगातार अपडेट लेती रही। सरकारी विज्ञप्ति में इस मॉकड्रिल की सूचना देते हुए दोनों मामलों में लोगों के घायल होने, कुछ लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाने जैसी सूचनाएं दी गई हैं, लेकिन यह जानकारी कहीं नहीं है कि मॉक एक्सरसाइज के किस विभाग का रिस्पॉन्स खराब और किसका ठीक रहा। एक्सरसाइज में क्या कमियां पाई गई और उन्हें दूर करने के क्या उपाय किये जा रहे हैं। विभिन्न विभागों का रिस्पॉन्स टाइम क्या रहा, इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।