-खुद को हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी बताकर कई जगह दी थी धमाकों की धमकी

देहरादून (ब्यूरो): बाकायदा, उसने जुलाई महीने में नैनीताल पुलिस को ई-मेल और फेसबुक के जरिए नैनीताल में बम धमाकों की धमकी दी थी। बताया गया है कि आरोपी पूर्व में भी ऐसी धमकी दे चका है और अब दबोचे गए आरोपी को दून लाया जा रहा है।

पहले भी दे चुका है धमकी
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने इस बावत जानकारी दी। बताया, 27 जुलाई को नैनीताल पुलिस के फेसबुक पेज पर नितिन शर्मा नाम से फेसबुक यूजर की आईडी से धमकी भरा मैसेज प्राप्त हुआ। जिसमें लिखा था कि 24 घंटे के भीतर नैनीताल में कई स्थानों पर बम धमाके होंगे। जिसकी जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन लेता है। ऐसा ही मैसेज नैनीताल पुलिस की जीमेल आईडी पर अमित शर्मा नाम की ओर से मिली। इसके बाद इस पर जांच शुरू हुई। मामला एसटीएफ को ट्रांसफर किया गया। एसटीएफ के एएसपी चंद्र मोहन ङ्क्षसह के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन हुआ। डीएसपी अंकुश मिश्रा व इंसपेक्टर विवेक भारद्वाज ने साइबर स्पेशलिस्ट की हेल्प से जांच की तो संदिग्ध का नाम नितिन शर्मा निवासी पटेलनगर दिल्ली पाया गया।

आतंकी संगठन से जुड़े होने की जांच शुरू
जांच में पता चला कि आरोपी वर्तमान में नितिन मतांतरण कर खालिद नाम से एपी में रहा है। इससे पहले भी उसने अक्टूबर 2022 को नैनीताल कंट्रोल रूम को ऐसी ही धमकी दी थी। आखिर में एसटीएफ ने 20 दिन आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा सहित बाकी जिलों में दबिश देकर नितिन शर्मा उर्फ खालिद को विजयवाड़ा से अरेस्ट किया। अब उसको दून लाया जा रहा है। आरोपी का किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने की जांच की जा रही है।
dehradun@inext.co.in