लखनऊ (ब्यूरो)। अलीगंज थाने में हाईस्कूल की छात्रा ने एक शोहदे के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि शोहदा उससे दोस्ती कर निकाह करने का दबाव बना रहा था। इंकार करने पर आरोपी ने उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दे डाली। वहीं, पीजीआई थाने में एक महिला ने पड़ोसी पर छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

शादी का दबाव

पुलिस के मुताबिक, त्रिवेणीनगर की रहने वाली पीड़िता हाईस्कूल की छात्रा है। उसने इंटरमीडिएट के छात्र सैय्यद सिजान के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। छात्रा का आरोप है कि सैय्यद सिजान उससे दोस्ती करने का दबाव बनाता रहा, लेकिन छात्रा उसे नजरअंदाज करती रही। कुछ समय बाद आरोपी सरेराह छेड़खानी भी करने लगा। विरोध किए जाने पर आरोपी दोस्ती कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा। इंकार करने पर आरोपी उस पर तेजाब फेंकने की धमकी देते हुए फरार हो गया। अलीगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पड़ोसी ने की छेड़छाड़

वहीं दूसरी तरफ, पीजीआई की रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह मंगलवार को घर पर सो रही थी। आरोप है पड़ोसी इरफान दबे पांव उसके कमरे में घुस आया। उसे अकेला पाकर आरोपी जोर जबरदस्ती करने लगा। विरोध किए जाने पर आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए। हालांकि, शोर सुनकर पड़ोसी एकत्र होने लगे और आरोपी वहां से भाग निकला। पीजीआई पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बारहवीं की छात्रा से छेड़छाड़

कृष्णानगर थाना क्षेत्र में एक बारहवीं की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोसी ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरिओम नगर सुनहरा निवासी पीड़िता ने बताया कि उसका पति दुकान लगाता है। बेटी इंटर की छात्रा है। पड़ोसी दिवाकर मिश्र बेटी से छेड़छाड़ करता है। 19 अक्टूबर शाम 7 बजे आरोपी ने उसकी बेटी का हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा। बेटी के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।