::विश्व पर्यटन दिवस स्पेशल:::

- 2013 की आपदा ने तोड़ दी थी पर्यटन व्यवसाय की कमर

- पिछले दो सालों में फिर से ढर्रे पर लौटा पर्यटन

- 2015 में दो करोड़ 94 लाख से अधिक पर्यटक आए

-इस बार पर्यटकों का आंकड़ा 3 करोड़ तक छूने की संभावना

-चारधाम सहित हेमकुंड साहिब में अब तक पहुंच चुके हैं 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालु

DEHRADUN: 2013 की आपदा ने भले ही उत्तराखंड में पर्यटन व्यवसाय की कमर तोड़ दी थी, लेकिन अब प्रदेश इस त्रासदी से निपटकर एक बार फिर पर्यटकों के स्वागत के लिए खड़ा हो चुका है। यही वजह है कि 2013 के दो करोड़ नौ लाख 68 हजार पर्यटकों की तुलना में पिछले साल 2 करोड़ 94 लाख तक पर्यटक उत्तराखंड भ्रमण के लिए आए। सरकार के दावों के मुताबिक इस साल के आखिर तक यह आंकड़ा तीन करोड़ पार कर सकता है। अकेले इस साल मई के पहले सप्ताह से चारधाम के अलावा हेमकुंड साहिब पहुंचने वाले तीर्थ पर्यटकों की संख्या अब 13.50 लाख तक पहुंच चुकी है।

पर्यटकों की आमद पर एक नजर

देशी--विदेशी--योग।

वर्ष 2012

28292538--140524--28433062

वर्ष 2013

20864669---103596--20968265

वर्ष 2014

22524998--109948--22634946

वर्ष 2015

29374410---111094--29485504

----------

उत्तराखंड के टूरिस्ट डेस्टिनेशंस

पर्यटन विभाग के मानचित्र में फिलहाल 28 शहर हैं। जहां साल भर देशी-विदेशी पर्यटकों की आमद लगी रहती है। उसमें देहरादून, ऋषिकेश, मसूरी, पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार (स्वर्गाश्रम, चीला सहितत), रुद्रप्रयाग केदारनाथ को छोड़कर, केदारनाथ, गोपेश्वर (नंदप्रयाग, चोपता, मुंदोली, देवाल, थराली), जोशीमठ (गोविंदघाट व घांघरिया), बदरीनाथ, औली, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, टिहरी जनपद, उत्तरकाशी (हर्षिल, गंगनानी सहितत), गंगोत्री, यमुनोत्री, हरिद्वार, अल्मोड़ा, रानीखेत, कौसानी एवं बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपद, चंपावत जनपद, नैनीताल, काठगोदाम, कार्बेट नेशनल पार्क व ऊधमसिंहनगर आदि शामिल हैं।

----------

दून पहुंचने वाले पर्यटकों का आंकड़ा

देशी--विदेशी--योग।

साल ख्00भ्

क्0क्फ्9भ्9--क्ख्0क्ख्--क्0ख्भ्97क्

साल ख्00म्

क्0क्म्0भ्8---क्80भ्क्--क्0फ्ब्क्09

साल ख्007

क्फ्म्99भ्0--क्77म्म्--क्फ्877क्म्

साल ख्008

क्ब्ख्ख्भ्78--क्8ब्8फ्--क्ब्ब्क्0म्क्

साल ख्009

क्भ्भ्87क्भ्--क्70भ्क्--क्भ्7भ्7म्म्

साल ख्0क्0

क्9म्म्9ब्क्--ख्0म्99--क्987म्ब्क्

साल ख्0क्क्

क्9789म्ख्--क्98म्ब्--क्9988ख्म्

साल ख्0क्ख्

ख्क्7भ्8भ्क्--ख्क्88ब्--ख्क्977फ्भ्

साल ख्0क्फ्

ख्फ्8फ्78फ्--क्8ख्0ख्--ख्ब्0क्98भ्

साल ख्0क्ब्

ख्फ्97क्97--क्8भ्ब्9--ख्क्भ्7ब्म्

साल ख्0क्भ्

ख्फ्7ब्भ्ख्7--क्87ख्ख्--ख्फ्9फ्ख्ब्9

-----------

कहां कितने यात्री पहुंचे

गंगोत्री--ख्म्फ्ख्0ख्

यमुनोत्री--क्ब्7म्भ्9

केदारनाथ--ख्797ब्ख्

बदरीनाथ--भ्भ्ख्89भ्

हेमकुंड साहिब--98फ्88

---------------

कुल--क्फ्ब्क्88म्

-------------