- सत्र के चलते डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

- पुलिस ने सुरक्षा के किए चाक-चौबंद इंतजाम

DEHRADUN: विधानसभा सत्र को देखते हुए दून पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। विधान भवन को किले में तब्दील कर दिया गया है। एसएसपी डा। सदानन्द दाते ने सभी पुलिस कर्मियों को को डयूटी को लेकर कोई भी कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को जनता से संयम से पेश आने और उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बुधवार देर शाम से प्रशासन ने विधानसभा परिसर के आस पास धारा-क्ब्ब् लागू कर दी है। सत्र को देखते हुए रूट डायवर्ट किए गए हैं।

इस तरह रहेंगे रूट डायवर्ट

- मसूरी से हरिद्वार/ऋषिकेश/टिहरी/चमोली जाने वाले वाहन ईसी रोड से नेहरू कॉलोनी, फव्वारा चौक से म् नंबर पुलिया से नेहरू ग्राम, किद्दुवाला, तुनवाला, बालावाला होते हुए जाएंगे।

- मसूरी/राजपुर की ओर से आईएसबीटी की ओर जाने वाले वाहन राजपुर रोड से घंटाघर, सहारनपुर रोड होते हुए आईएसबीटी की ओर जाएंगे

- आराघर की ओर से हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहन फव्वारा चौक से पुलिया नंबर म्, रायपुर रोड से महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज, मियांवाला के रास्ते हरिद्वार की ओर जाएंगे

- धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला ट्रैफिक धर्मपुर चौक से माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर जाएगा।

- मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड, लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग ,आईटी पार्क होते हुए मसूरी मार्ग की ओर जाएंगे।

- मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले

वाहन, जोगीवाला से म् नंबर पुलिया, नेहरू कॉलोनी, आराघर,

ईसी रोड होते हुए देहरादून जाएंगे

- डायवर्जन के समय रिस्पना से शहर की ओर आने वाले वाहन हरिद्वार बाईपास से कारगी चौक की ओर जाएंगे

- मोथरोवाला तिराहा से बाईपास रोड की ओर केवल दो

पहिया वाहन ही जा सकेंगे

- आईएसबीटी की ओर से डोईवाला की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन मोथरोवाला से दूधली होते हुए भेजें जाएंगे

- रिस्पना की ओर जाने वाले फ् नंबर विक्रम, नेहरू कॉलोनी

मोड तक जाएंगे तथा वहीं से धर्मपुर की ओर वापस भेजे जाएंगे

- डोईवाला रोड के ब् नंबर विक्रम शास्त्रीनगर बैरियर से पहले

ही वापस घुमा दिए जाएंगे

-------------------------------

यहां लगाए गए हैं बैरियर्स

- हरिद्वार रोड पर रिस्पना बैरियर

- दूरदर्शन के सामने रिस्पना बैरियर

- विधानसभा तिराहा, रिस्पना बैरियर

- हरिद्वार रोड स्थित शास्त्रीनगर बैरियर

- प्रगति विहार स्थित रिस्पना बैरियर

- डिफेंस कॉलोनी रोड बैरियर

---------------------

इतनी फोर्स रहेगी तैनात

एडिश्नल एसपी - भ्

डिप्टी एसपी - 8

एसओ,इंस्पेक्टर- क्क्

सब इंस्पेक्टर - फ्फ्

महिला एसआई- ब्

हेड कॉन्सटेबल- क्7

कॉन्स्टेबल - क्80

पीएसी प्लाटून- 9

---------------------

इन्होंने दी घेराव की चेतावनी

- जैविक उत्पाद परिषद परिक्षेत्र कर्मचारीयों का घेराव

- बीपीएड-एमपीएड कर्मचारी संगठन का धरना एवं घेराव

- बेरोजगार आयुर्वेदिक डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ का घेराव