हक के लिए भरेंगे हुंकार, सचिवालय करेंगे कूच

-पांच साल तक के पुराने कर्मचारियों को स्थाई करने की है मांग

DEHRADUN: उपनल कर्मचारी महासंघ, उत्तराखंड से जुड़े हजारों कर्मचारी आज सड़क पर उतरेंगे। हक की मांग को लेकर हुंकार भरते हुए कर्मचारी सचिवालय को घेरने के लिए महारैली निकालेंगे। यह जानकारी सोमवार को महासंघ की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेस में दी गयी। महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक उपनल कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होती है, आंदोलन नहीं थमेगा।

पांच साल होने पर करो नियमितीकरण

महासंघ के अध्यक्ष भावेश कुमार जगूड़ी का कहना है कि हमने अपनी मांग में कुछ संशोधन किया है। पांच साल पूरे होने वाले उपनल कर्मचारियों को पहले नियमित करने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही साथ मानदेय में प्रत्येक कर्मचारी प्रति माह पांच हजार रुपये की बढ़ोतरी करने की भी मांग है।

दोपहर में कूच करेंगे परेड ग्राउंड से

महासंघ अध्यक्ष भावेश कुमार जगूड़ी ने बताया कि आज सुबह प्रदेश के हजारों उपनल कर्मचारी अपने मांगों को लेकर सचिवालय घेरने के लिए सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए कर्मचारी एकत्रित होना शुरू हो गए हैं। दोपहर करीब क्ख् बजे कर्मचारी नारेबाजी करते हुए परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच करेंगे।