देहरादून (ब्यूरो)। मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार की रहने वाली उर्वशी पांच दिसंबर से इजराइल में हैं। इस दौरान वहां के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलीं और उन्हें श्रीमद्भागवत गीता भेंट की। वहीं, उनके इजराइल में कई पोस्ट और फोटो को लोग इंटरनेट मीडिया पर खूब पसंद कर बधाई दे रहे हैं। उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने बताया कि एशिया से इस बार उर्वशी को इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाने का मौका मिलना गर्व की बात है। बीते पांच दिसंबर से मिस यूनिवर्स कान्टेस्ट के विभिन्न राउंड में भी उर्वशी ने भूमिका निभाई।

उर्वशी के नाम कई खिताब

तकरीबन 15 वर्ष की आयु में ही मिस टीन इंडिया का खिताब अपने नाम करने वाली उर्वशी ने 2015 में मिस दीवा यूनिवर्स का खिताब जीता। 2015 में ही मिस इंडिया यूनिवर्स चुनी गईं। इसके अलावा उर्वशी विदेश में कई खिताब जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। इधर, उर्वशी की नई फिल्मों को लेकर दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। आगामी फिल्मों को लेकर उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने बताया कि अभी उर्वशी का पूरा ध्यान वर्तमान प्रतियोगिताओं व प्रोजेक्ट पर है।

dehradun@inext.co.in