वोटिंग पर मौसम मेहरबान

उत्तराखंड के मौसम ने इस बार मतदाताओं पर रहम करते हुए वोटिंग करने का पूरा मौका दिया है। अभी तक वोटिंग के आंकड़े दर्शा रहे हैं कि पिछली बार के मुकाबले इस बार ज्यादा वोटिंग होने की उम्मीद है। अभी तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक वोटिंग परसेंटेज लगातार बढ़ रहा है। हरिद्वार में  आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि वहां भी भारी मतदान जारी है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर चार घंटे के अंदर वोटिंग परसेंटेज 59 तक पहुंच चुका है।

लगातार बढ़ रहा है परसेंटेज

स्टेट के बाकी लोकसभा सीटों पर वोटिंग बदस्तूर जारी है। पौड़ी में 21, टिहरी में 40, रूद्रप्रयाग में 48.73, उत्तरकाशी में 24.70, नैनीताल में 26.28, पिथौरागढ़ में 41.25, अल्मोड़ा में 41, चंपावत में 43 और ऊधमसिंह नगर में 60 परसेंट वोटिंग हो चुकी है। सात बजे शुरू हुए मतदान में तीन बजे तक भारी संख्या में वोट पडऩा जारी है।