देहरादून, ब्यूरो:
सहारनपुर यूपी के एक कारोबारी ने 0001 नंबर को 7.66 लाख रुपये में खरीदा। कारोबारी ने अपनी कंपनी फेमस आर्ट एंड एंटीक्स इंटरनेशनल के नाम पर यह नंबर लिया। हालांकि, अभी वाहन के संबंध में आरटीओ कार्यालय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। वीआईपी नंबर के लिए अब तक की यह सबसे बड़ी बोली है। इससे पहले साढ़े 5 लाख रुपये की बोली लगी थी। जिसे फरवरी-2019 में देहरादून निवासी किन्नर नेता रजनी रावत ने अपनी फॉरच्यूनर कार के लिए लिया था। इस बार नंबरों की आनलाइन बोली Óयूके07-एफएफÓ सीरीज के लिए थी।

इन नंबरों के लिए इतनी बोली
नम्बर - नाम - रकम (रुपये)
0001 - आर्ट एंड एंटीक्स इंटरनेशनल - 766000
0007-योगेन्द्र कुमार-111000
0005 -ज्योति अरोड़ा -70000
0009 - मुकेश कुमार - 63000
0002 - अब्दुल राही- 55000
0008 - मिक्की अफजल- 39000
0004-रवि - 26000
0003 -कमल कांत गर्ग- 25000
7777 - तरनदीप सिंह- 32000
0099 - चंदन सिंह -22000

नंबर पहले करा दिया बुक
आरटीओ कार्यालय के मुताबिक बोली में 7.66 लाख रुपये में 0001 नंबर को अपने नाम करने वाली Óफेमस आर्ट एंड एंटीक्स इंटरनेशनलÓ के स्वामी फैजान शेख ने गाड़ी लेने से पहले ही यह नंबर बुक कराया है। सहारनपुर यूपी के ईदगाह रोड स्थित रेशम हाउस निवासी कारोबारी फैजान शेख को गाड़ी के पंजीयन की फाइल आरटीओ कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए सूचना भेज दी गई है।

समय पर पैसा जमा न होने पर नंबर निरस्त
आरटीओ अधिकारियों के अनुसार जिन व्यक्तियों के नाम पर बोली लगी है, वह बोली की रकम को आरटीओ कार्यालय में आकर जमा करा दें। तभी यह नंबर उन्हें अलॉट होंगे। अगर तय समय में रकम जमा नहीं कराई गई तो बोली निरस्त कर जमानत के लिए जमा रकम जब्त कर ली जाएगी।

---------------
बीते दो सालों से कोई भी बड़ी बोली नहीं लग रही थी। 2019 के बाद वीआईपी नंबर के लिए 1 लाख से ज्यादा की बोली नहीं लग रही थी। लेकिन, यह पहली बार है कि वीआईपी नंबर के लिए इतनी बड़ी बोली लगी हो।
द्वारिका प्रसाद, एआरटीओ देहरादून