आई कंसर्न

पेयजल की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता का किया घेराव

-डालनवाला क्षेत्र के लोगों ने किया जल संस्थान के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन

-क्षेत्रों में है कई दिनों से पेयजल की समस्या

-द्वारिका स्टोर, मॉडल कॉलोनी में आ रहा है घरों में गंदा पानी

DEHRADUN:

डालनवाला सहित विभिन्न एरिया में पेयजल की समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों ने वाटर व‌र्क्स में जमकर प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता का घेराव किया। साथ ही क्षेत्र में जल्द पानी की समस्या का समाधान न होने पर आन्दोलन की भी चेतावनी दी।

जमकर की नारेबाजी

मंगलवार को बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह स्वेडिया के नेतृत्व में दर्जनों लोग राजपुर रोड स्थित वाटर व‌र्क्स पहुंचे। जहां लोगों ने साउथ जोन अधिशासी अभियंता के कार्यालय के बाहर धरना दिया और इसके बाद अधिशासी अभियंता के रूम में प्रवेश कर उनका घेराव किया। लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह स्वेडिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से डालनवाला क्षेत्र में पानी की समस्या है। सीमेंट रोड, करनपुर में पानी के एक-एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं। द्वारिका स्टोर डालनवाला में पानी और सीवर की लाइन एक साथ मिली होने से घरों में गंदा पानी आ रहा है। साथ ही इंद्रेश नगर, कांवली रोड, रेसकोर्स वार्ड नंबर क्म्, गांधी बस्ती, चंदर रोड डालनवाला, छबलि बाग तोते वाली गली में भी पानी की समस्या चल रही है। उन्होंने बताया कि कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को बता चुके हैं, साथ ही जल संस्थान के हेल्प लाइन नंबर पर भी सूचित कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही क्षेत्र में पेयजल की परेशानी दूर नहीं हुई तो वह आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इसके बाद अधिशासी अभियंता साउथ जोन एसके जैन ने लोगों की समस्या का समाधान का आश्वासन दिया, तो लोगों का गुस्सा कुछ हद तक शांत हुआ। घेराव करने वालों में सुनील सोनकर, रविन्द्र कुमार, आकाश, भगवानी, सुमित्रा, अजन कुमार, सुरेश कुमार, नरेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

क्या कहना है लोगों का--

फ् महीने से पानी की समस्या चल रही है। नियमित रूप से पानी नहीं आ रहा है।

-भगवानी

कपड़े धुलना और साफ-सफाई के लिए तो दूर पीने के लिए ही सही से पानी नहीं मिल पा रहा है।

-सुमित्रा

गर्मियों के दिनों में पानी पर ही जीवन निर्भर करता है, लेकिन घर में नियमित रूप से पानी नहीं मिल रहा है।

-जानकी

पिछले क्भ् दिनों से डालनवाला क्षेत्र में घरों में गंदा पानी आ रहा है। पीने के लिए ही पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

-अजन कुमार

क्षेत्र में पेयजल की लाइनें और सीवर की लाइनें मिली हुई हैं। जिससे घरों में गंदा पानी आ रहा है।

-सुरेश कुमार

पेयजल की समस्या को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

-नरेन्द्र कुमार

-फोटो