- किच्छा में दीवार ढहने से महिला की मौत, पेड़ से दबकर दो लोगों की गई जान

- अभी राहत नहीं देगा मौसम, आज ओलावृष्टि के साथ आंधी के आसार

DEHRADUN: उत्तराखंड में बारिश और आंधी से पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। यूएसनगर में आंधी के दौरान अलग-अलग स्थानों पर पेड़ और दीवार गिरने से एकमहिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कई इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामाना करना पड़ा। बारिश से टेंप्रेचर में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार मंडे को भी मौसम राहत नहीं देगा। राज्य के कई इलाकों में बारिश और आंधी की संभावना है।

दीवार की चपेट में आकर महिला की मौत

मौसम विभाग का पुर्वानुमान सही साबित हुआ। कुमाऊं में दोपहर को आसमान में काले बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज हवा चलने लगी। आंधी से कई जगह पेड़ उखड़ गए। ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में दीवार ढह गई और इसकी चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। वहीं इसी जिले के बाजपुर में पेड़ गिरने से राह चलते युवक की मौत हो गई, जबकि रुद्रपुर में युवक का शव पेड़ के नीचे दबा मिला। गढ़वाल के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर बना हुए है। बदरीनाथ और केदारनाथ में बर्फबारी हुई तो पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में सुबह दस बजे आलम ऐसा था मानो अंधेरा हो गया हो। पिथौरागढ़ में फर्वेकोट पट्टी के बौना गांव के जौल खरसू जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से अस्सी बकरियों की मौत हो गई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में अभी बदलाव की उम्मीद नहीं है। मंडे को भी पहाड़ और मैदानों में मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है।