College जा रही छात्रा का पर्स लूटा

पहली घटना क्लेमनटाउन थाना एरिया की है। दिन के करीब ग्यारह बजे बल्लूपुर निवासी इंजीनियरिंग की स्टूडेंट भारती क्लेमनटाउन स्थित इंस्टीट्यूट के लिए स्कूटी पर सवार होकर घर से निकली थी, करीब साढ़े ग्यारह बजे ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक स्कूटी के पास पहुंची। वह कुछ समझ पाती इससे पहले ही बाइक पर पीछे की तरफ बैठे बदमाश ने उसका पर्स खींचा और तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए भाग निकले। छात्रा के चिल्लाने पर आस पास के लोग मौके पर जुट गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बाइक सवार बदमाश पकड़ से बाहर थे। भारती ने बताया कि पर्स में कुछ रुपए, पेन ड्राइव के साथ कुछ अन्य सामान था।

एक अन्य महिला को बनाया शिकार

दिन की दूसरी वारदात को पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास रोड पर अंजाम दिया गया। करीब 12 बजे घटी इस घटना में बाइक सवार बदमाशों ने पति के साथ बाइक पर बैठी महिला को अपना शिकार बनाया। ओल्ड डालनवाला निवासी रेखा ढिंगरा अपने पति सुनील ढिंगरा के साथ आईएसबीटी की तरफ जा रही थी, जहां बाईपास चौकी क्रॉस करते ही पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक उनके वाहन के ठीक बगल में चलने लगी। इसी दौरान बाइक में पीछे बैठे बदमाश ने महिला का पर्स छीना और तेज गति से बाइक चलाते हुए मौके से भाग निकले। पुलिस को दी गई तहरीर में रेखा ढिंगरा ने बताया कि पर्स में एक मोबाइल, करीब दो हजार और कुछ अन्य सामान था।

बदमाशों ने बदला लूट का तरीका

असल में, चेन स्नेचिंग की घटनाओं के बाद महिलाएं सजग हो गई हैं। वे मार्केट निकलते वक्त या तो अपनी ज्वेलरी पर्स में रख देती हैैं या फिर आर्टिफिसियल ज्वेलरी पहनकर मार्केट पहुंचती हैैं। ऐसे में बदमाशों ने भी लूट की घटनाओं को अंजाम देने का नया तरीका निकाल लिया है। वे पर्स में रखी ज्वेलरी की चाह में पर्स लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैैं। जिसके लिए दुपाहिया वाहन सवार महिलाएं सॉफ्ट टारगेट हैं। क्योंकि जब तक पीडि़त महिला संभल पाती हैैं तब तक बदमाश भाग निकलते हैं।

Police की नाक के नीचे लूट

पिछले दस दिन की बात करें तो इस प्रकार की यह तीसरी घटना है। खास बात यह है कि लूट की दो घटनाओं को पुलिस के नाक के नीचे अंजाम दिया गया है। जिसमें पहली घटना करनपुर चौकी के पास कुछ दिन पहले सर्वेचौक पर हुई थी। जहां पति के साथ बाइक पर मार्केट निकली महिला का बाइक सवार बदमाशों ने पर्स लूट लिया था। जबकि दूसरी घटना थर्सडे को बाईपास चौकी के समीप हुई। यह घटना को भी पुलिस के नाक के नीचे अंजाम दिया गया है।

बाइक सवार महिलाएं रखें ध्यान

-स्कूटी से चल रही हैं तो पर्स को डिग्गी में रखें।

-किसी के साथ बाइक पर सवार हैं तो पर्स को बीच में रखें।

-जहां तक हो पर्स में पैसा कम रखें।

-तेज रफ्तार बाइक अगर पास आए तो एलर्ट हो जाएं।

-बाइक सवार व्यक्ति संदिग्ध लगे तो सूचना पुलिस को दें।

-पर्स में ज्वेलरी रखकर बिल्कुल भी न चलें।

कहां गायब है मित्र पुलिस

शहर में जिस तरह वारदात की संख्या बढ़ती जा रही हैं। उसे देखकर राजधानी पुलिस को और एलर्ट होने की जरूरत थी लेकिन, ऐसा हो नहीं रहा है। दोपहर के समय पुलिस कर्मी सड़क से नदारद होते हैैं जिसका फायदा क्रिमिनल्स जमकर उठा रहे हैं। कहने को तो एसएसपी केवल खुराना ने एक स्पेशल सेल का गठन भी किया है जिसका काम केवल ऐसी ही घटनाओं पर रोक लगाना है। लेकिन इस सेल के सदस्य हर बड़ी घटना के समय कहां सोते रहते हैैं इसका पता किसी को नहीं। सांप निकल जाने के बाद लकीर को पीटना वैसे भी मित्र पुलिस की पुरानी आदत में शुमार है। माना जा रहा है गर्मी का असर दून के युवा पुलिस कर्मियों पर कुछ अधिक ही पडऩे लगा है जिसके चलते बदमाश तो सड़क पर हैैं और पुलिस आराम फरमा रही।