पाकिस्तान में बढ़ी सब्जियों की अवेलेबिलिटी

पाकिस्तानी सब्जी मंडियों में भारत से आयात होने वाली सब्जियों की अवेलेबिलिटी काफी बढ़ गई है. इसकी वजह से पाकिस्तान में सब्जियों के दामों में भारी कमी आ गई है. गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच संबंध कोई खास मधुर नही हैं लेकिन भारतीय सब्जियां पाकिस्तानियों को जरूरी राहत प्रदान कर रही हैं. उल्लेखनीय है कि भारत में सब्जियों के दाम काफी ज्यादा हैं वहीं पाकिस्तान में भारतीय सब्जियों की वजह से दामों में भारी गिरावट देखी गई है.

घट गए मटर और टमाटर के दाम

भारतीय बाजारों में मटर या टमाटर के दाम भले ही आसमान छू रहे हों लेकिन पाकिस्तान में एक बोरी मटर 1200 प्रति बोरी के हिसाब से मिल रही हैं. गौरतलब है कि सामान्य तौर पर मटर का भाव 3000 रुपये प्रति बोरी रहता है. दरअसल भारतीय मटर इन दिनों अफगानिस्तान भी भेजी जा रही है. इसके साथ ही टमाटर की प्रति बोरी कीमत गिरकर 700 रुपये हो गई है. अगर बात करें पाकिस्तान में टमाटर के फुटकर दामों की तो आम पाकिस्तानी इस समय 12 रुपये में एक किलो टमाटर खरीद सकता है.

स्थानीय किसानों को हो रही दिक्कत

भारत से आयातित सब्जियों से पाकिस्तान के स्थानीय किसानों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि पेशावर में अदरक की खेप भारत से आ रही है. इस अदरक की 50 किलो की बोरी 4800 रुपये में अवेलेबल है जिसके कारण लोकल किसान ने अदरक का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk