ईडी ने बताया
इससे पहले कोर्ट में ईडी ने यह बताया था कि विजय माल्या को जो 950 करोड़ रुपये का आईडीबीआई लोन मिला, उसमें से 430 करोड़ रुपये से उन्होंने एक प्रॉपर्टी विदेश में खरीदी। ये साफतौर पर नियमों का उल्लंघन है। यह पूरी तरह से मनी लॉन्ड्रिंग जैसा मामला है।

माल्या के खिलाफ किया जा सकता है ऐसा
इस मामले में माल्या के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के अंतर्गत सोमवार को वारंट जारी किया जा सकता है। यह वारंट विशेष जज पर. आर. भावके की ओर से जारी किया जाएगा। अभी के लिए बताया गया है कि माल्या पर 9000 करोड़ रुपये का लोन बकाया है। 10 मार्च से 2 अप्रैल के बीच इन्हें ईडी ने अपने यहां पेश होने के लिए तीन बार समन जारी किए थे।

ईडी के वकील ने बताया
ईडी के वकील हितेन ने बताया कि वह इस मामले की जांच के लिए माल्या की वहां पेशी चाहते हैं। इससे पहले माल्या ने ईडी को बताया था कि अभी फिलहाल वे मई से पहले भारत नहीं आ रहे हैं। मई के बीच में या आखिर में उनके यहां आने की संभावना है। वह भी अभी पूरी तरह से फाइनल नहीं है।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk