कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर, 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ। उनके पिता प्रेम कोहली, जिनका 2006 में निधन हो गया, वह क्रिमिनल लाॅयर थे। विराट कोहली की माँ, सरोज कोहली एक गृहिणी हैं। विराट को बचपन में खूब प्यार मिला। यही वजह है कि आज का फिट कोहली कभी बर्गर खाकर काफी गोल-मटोल हुआ करता था।बचपन में विराट कोहली। फोटोः साभार इंस्टाग्राम

विराट कोहली अपने भाई-बहनों से काफी प्यार करते हैं। बड़ी बहन भावना और बड़े भाई विकास के साथ वह बहुत करीबी रिश्ता रखते हैं। इसका सबूत हैं उनकी बचपन की एक तस्वीर जिसमें वह अपने सिबलिंग्स के साथ मस्ती कर रहे। बचपन में भाई-बहन के साथ विराट कोहली। फोटोः साभार इंस्टाग्राम

विराट कोहली ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा दिल्ली के पश्चिम विहार के विशाल भारती पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद विराट 1998 में पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकादमी में शामिल हो गए जहाँ उन्होंने अपना क्रिकेट प्रशिक्षण शुरू किया।बचपन में मैदान में उतरने विराट कोहली की पुरानी तस्वीर। फोटोः साभार इंस्टाग्राम

जब विराट कोहली 9th स्टैंडर्ड में थे, तब उन्होंने क्रिकेट में अपने कौशल को सुधारने के लिए पश्चिम विहार में सेवियर कॉन्वेंट में दाखिला ले लिया। यहां से उनकी क्रिकेट के प्रति दीवानगी बढ़ती गई और अच्छी कोचिंग के साथ उनका करियर सुधरता गया।पिता के साथ विराट कोहली। फोटोः साभार इंस्टाग्राम

विराट कोहली अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता का देते हैं। विराट कई मौकों पर कबूल चुके हैं अगर पिता ने उनका सपोर्ट नहीं किया होता तो वह आज क्रिकेटर नहीं बन पाते। पिता के साथ की विराट की यह तस्वीर काफी क्यूट है।मां के साथ विराट कोहली। फोटोः साभार इंस्टाग्राम

मलेशिया में आयोजित 2008 के ICC अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। मैच में उन्होंने गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग की और 22 गेंदों पर 12 रन बनाए। विराट कोहली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2010 में अपना टी 20 डेब्यू किया और 21 गेंदों पर 26 रन बनाए।परिवार के साथ विराट कोहली। फोटोः साभार इंस्टाग्राम

विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2011 में अपनी टेस्ट कैप हासिल की। हालाँकि वह टेस्ट डेब्यू को यादगार नहीं बना पाए। वह 10 गेंदों में सिर्फ 4 रन ही बना सके। हालांकि डेब्यू मैचों में फ्लाॅप होने वाले कोहली आज क्रिकेट जगत में राज करते हैं। विराट को मार्डन क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बैट्समैन माना जाता है।विराट कोहली। फोटोः साभार इंस्टाग्राम

विराट कोहली ने 86 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 53.62 की शानदार औसत से 7240 रन बनाए हैं। कोहली के नाम टेस्ट में 27 शतक और 22 अर्द्धशतक हैं। कोहली ने 248 वनडे खेले और 59.33 की औसत से 11867 रन बनाए हैं। कोहली के नाम 43 शतक (सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे) और वनडे में 58 अर्धशतक हैं।फैमिली के साथ विराट कोहली। फोटोः साभार इंस्टाग्राम

विराट कोहली ने आईपीएल में कुल 191 मैच खेले हैं और 5,872 रन बनाए हैं - लीग में किसी भी क्रिकेटर द्वारा सबसे अधिक रन हैं। कोहली के आईपीएल करियर में 5 शतक और 39 अर्द्धशतक हैं।पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विराट कोहली। फोटोः साभार इंस्टाग्राम

विराट ने साल 2017 में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी की। यह वेडिंग सेरेमनी काफी प्राइवेट थी जो इटली में आयोजित की गई थी। विराट और अनुष्का का कई साल तक अफेयर रहा।पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विराट कोहली। फोटोः साभार इंस्टाग्राम

इस साल अनुष्का ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में सबको बताया। अनुष्का जनवरी 2021 में मां बनने वाली हैं। यानी कि नए साल की शुरुआत विराट के घर खुशियां लेकर आएगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk